फोटो: Business Today
चीन ने तीन दशक बाद निकारागुआ में फिर से खोला दूतावास
चीन ने तीन दशकों बाद एक बार फिर निकारागुआ में अपना दूतावास खोल लिया है। इस अवसर पर निकारागुआ के विदेश मंत्री डेनिस मोनकाडा ने कहा कि दोनों देशों के बीच वैचारिक आत्मीयता है। इससे पहले निकारागुआ द्वारा ताइवान को मान्यता दिए जाने के बाद 1990 में चीन ने निकारागुआ में अपना दूतावास बंद कर दिया था। चीन ने निकारागुआ को दस लाख कोरोना रोधी टीके भी दिए हैं।
Tags: China, nicaragua, World news
Courtesy: Hindustan News
फोटो: People.com
सिंगर रिहाना को घोषित किया गया बारबाडोस का नेशनल हीरो
दुनिया की सबसे मशहूर सिंगर में से एक रिहाना को बारबाडोस का नेशनल हीरो घोषित किया गया है। बारबाडोस की राष्ट्रपति ने रिहाना को नेशनल कीरो घोषित किया। गौरतलब है कि बारबाडोस नवंबर 30 को गणतंत्र देश बना था। रिहाना का जन्म बारबाडोस में हुआ था, वहीं पर उनका पालन पोषण भी हुआ था। बता दें कि दुनिया दुनिया की सबसे मशहूर सिंगर हैं। इंस्टाग्राम पर रिहाना के 112 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
Tags: Barbados, Rihanna, National Hero, World news
Courtesy: OneIndia
फोटो: The Independent
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन की दस्तक, दो लोग मिले संक्रमित
दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संकट बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन में नवंबर 27 को ओमिक्रॉन से संक्रमित दो मामलों की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी साजिद वाजीद के मुताबिक दोनों मामलों का संबंध दक्षिण अफ्रीका की यात्रा से है। बता दें कि ओमिक्रॉन को सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया था। कोरोना के इस नए वेरिएंट के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
Tags: omicron, Coronavirus, Covid-19, World news
Courtesy: The Quint
फोटो: CNBC
तालिबान का नया फरमान, टीवी नाटकों में नहीं दिखेंगी महिलाएं
अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के सत्ता में आने के बाद महिलाओं पर लगातार अत्याचार जारी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस कड़ी में तालिबान सरकार ने महिलाओं के खिलाफ एक और आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार अब अफगानिस्तान में महिलाएं टीवी नाटकों में काम नहीं कर सकेंगी। इसी तरह टीवी चैनलों में काम करने वाली महिला पत्रकारों के लिए हेडस्कार्फ पहनना अनिवार्य होगा। अफगानिस्तान में अब विदेशी फिल्मों को भी प्रसारित नहीं किया जा सकेगा।
Tags: Afghanistan, Taliban, World news
Courtesy: Zee News Hindi
फोटोः NDTV.com
अमेरिकी मीडिया ने की कोरोना संक्रमण के समय मोदी सरकार के नीतियों की तारीफ
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भारत में 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के साथ संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए मोदी सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही मीडिया ने भारतीय नेताओं की तारीफ करते हुए इस सफलता से मोदी सरकार को भविष्य में राजनीतिक फायदा मिलने की भी बात कही है। वहीं बीते कुछ दिनों से वैक्सीनेशन की गति धीमी होने पर विदेशी मीडिया ने चिंता भी व्यक्त की है।
Tags: us media, Modi Government, controlling corona, World news
Courtesy: ZEE News
फोटोः TV9 Bharatvarsh
ट्विटर पर दुनिया के सभी नेताओं से आगे हैं पीएम मोदी
कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रैंडवॉच की वार्षिक रिसर्च के अनुसार ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में अमेरिकी गायक टेलर स्विफ्ट को पहले स्थान पर रखा गया है। गौरतलब है कि विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता पीएम मोदी ट्विटर पर भी सबसे ज्यादा प्रभावी नेता हैं। इस सूची में भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी जगह मिली है।
Tags: PM Modi, influential person, Twitter, World news
Courtesy: ZEE News Hindi
फोटोः Britannica
ऑस्ट्रेलिया में निजी स्वीमिंग पुल में तैरते हुए दिखा खतरनाक सांप
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक परिवार के निजी स्वीमिंग पुल में ईस्टर्न ब्राउन स्नैक को तैरते हुए देखा गया है। ये दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। इसके बाद आसपास के लोगों को स्थानीय प्रशासन ने पुल में जाने से पहले उसे जांचने की सलाह दी है। दो मीटर लंबाई वाला ईस्टर्न ब्राउन स्नैक ऑस्ट्रेलिया में दूसरे नंबर का जहरीला जीव है। ऑस्ट्रेलिया में सांप के काटने से होने वाली मौतों में इसका… read-more
Tags: eastern brown snake, swimming pool, Australia, World news
Courtesy: navbharattimes
फोटोः TV9 Bharatvarsh
इराक के प्रधानमंत्री पर आतंकियों ने ड्रोन से किया हमला
इराक के प्रधानमंत्री मुस्ताफा अल-कादिमी पर नवंबर 7 की सुबह को ड्रोन द्वारा हमला किया गया। आतंकवादियों ने यह हमला उनके आवास पर किया। इस बात की जानकारी अल अरबिया ने दी है। इराकी सेना ने बताया कि ड्रोन में बहुत सारे विस्फोटक भरे पड़े थे। किन्तु सेना ने इसे असफल कर दिया जिससे प्रधानमंत्री को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं प्रधानमंत्री मुस्ताफा ने लोगों से शांति और संयम बरतने का निवेदन किया।
Tags: Drone, iraqs, Prime Minister, World news
Courtesy: news nation tv
फोटो: Zee News
53 देशों में कोरोना वायरस के वापस आने की आशंका: डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के वापस आने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात स्थिति के प्रमुख डॉ. माइकल रयान ने अक्टूबर 4 को दी। साथ ही उन्होंने कहा कि यूरोप में कोरोना टीकाकरण की पर्याप्त आपूर्ति के बाद भी पिछले महीने कोरोना संक्रमण में 50% से अधिक वृद्धि रिकॉर्ड की गई है।
Tags: Coronavirus, WHO, World news
Courtesy: news nation tv
फोटोः Amrit Vichar
ग्लासगो में प्रधानमंत्री मोदी ने दिया पंचामृत का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में 'वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26' का संबोधन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विकसित देशों में जलवायु परिवर्तन की सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ने की बात कही। साथ ही उन्होंने भारत की तरफ से पंचामृत का तोहफा दिया है। इसके तहत उन्होंने कहा कि भारत गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता, नवीकरणीय ऊर्जा, शुद्ध अनुमानित कार्बन उत्सर्जन, अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता एवं 'नेट जीरो' के लक्ष्य जैसे मुद्दों काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। … read-more
Tags: PM Modi, world leaders summit cop26, Glasgow, World news
Courtesy: Hindustan News Hindi