फोटो: Twitter
झूठी निकली निशा दहिया के मरने की खबर, नया वीडियो आया सामने
राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान निशा दहिया की मौत की खबर सामने आने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के वीडियो में निशा के साथ ओलंपिक मेडलिस्ट रही साक्षी मलिक भी नजर आ रही है। रेसलिंग चैंपियनशिप में निशा के साथ हिस्सा ले रही साक्षी ने भी उनके साथ ट्वीटर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि निशा जिंदा है।
Tags: Nisha Dahiya, Wrestler, viral news, Viral video
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Scroll.in
विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर महिला पहलवान अंशु मलिक ने रचा इतिहास
भारतीय पहलवान अंशु मलिक ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया है। अंशु मलिक जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराकर विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पूर्व वर्ष 2010 में सुशील कुमार और वर्ष 2018 में बजरंग पुनिया विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे, जिसमें सुशील कुमार ने गोल्ड मेडल जीता था। अंशु मलिक विश्व चैंपियनशिप में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय है।
Tags: World Championship, Anshu Malik, Wrestler, Created history
Courtesy: India Times News
फोटो: Navjivan
टोक्यो ओलंपिक: दीपक पुनिया के निजी कोच मोराड गेड्रोव ने रेफरी पर किया हमला
दीपक पुनिया के निजी कोच मोराड गेड्रोव को ओलंपिक में रेफरी पर हमला करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दरअसल,टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल तक पहुंचे दीपक पूनिया के निजी कोच गेड्रोव रेफरी के एक फैसले से नाखुश थे, जिसके बाद उन्होंने रेफरी पर हमला कर दिया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने इस मामले की शिकायत इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और भारतीय कुश्ती संघ से की है। इस आरोप के चलते उन्हें तत्काल खेल गांव छोड़ने के लिए कहा गया है।
Tags: Olympic, Tokyo Olympics, Wrestler, Coach
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Insidesports/Intext live
टोक्यो ओलंपिक: पहलवान अंशु के बाद विनेश भी क्वार्टर फाइनल में पस्त
टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 57 किग्रा कैटेगरी में भारत की अंशु मलिक रेपचेज राउंड में रूस की पहलवान वैलेरिया से हार गई, जिससे अंशु के हाथ से कांस्य पदक जीतने का मौका छिन गया। विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की पहलवान से हार गई। लेकिन विनेश के पास मेडल जीतने का मौका अभी भी है, उसके लिए बेलारूस की पहलवान का फाइनल में पहुंचना जरूरी है। इसके बाद विनेश रेपेचेज के जरिए ब्राउन मेडल पर दांव लगा सकती हैं।
Tags: Tokyo Olympics, Vinesh Phogat, Wrestler, Olympics, sports
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Olympic Channel
पहलवान बजरंग पूनिया ने रोम में हुए कुश्ती सीरीज में जीते स्वर्ण पदक
रोम में हुए माटियो पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने मंगोलिया के तुल्गा तुमूर ओचिर के खिलाफ 65 किग्रा के फाइनल में आखिरी 30 सेकेंड में दो अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीतते हुए अपने ख़िताब का बचाव किया है। तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में लगे पूनिया अपने वजन वर्ग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे लेकिन कुश्ती सीरीज में 14 अंक हासिल करते ही इन्होने अपने वजन वर्ग में फिर से नंबर एक रैंक वापस हासिल कर ली है।
Tags: Wrestler, Bajrang Punia, Gold Medal, one ranking
Courtesy: The Print News