फोटो: India TV News
एशियाई खेलों का ट्रायल जीतने के बाद विनेश फोगाट को मिली छूट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे अंतिम पंघाल
19 वर्षीय भारतीय पहलवान अमित पंघाल ने 53 किग्रा वर्ग में ज्यादा पसीना बहाए बिना एशियाई खेलों का ट्रायल जीत लिया। हालांकि, अपने सभी प्रयासों के बावजूद, वह विनेश फोगट के लिए स्टैंडबाय होंगी, जिन्हें आईओसी की तदर्थ समिति के फैसले के अनुसार चीन के हांगझू में 19वें एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश मिला है। पंघाल शुरू से ही छूट के खिलाफ रही हैं। HC द्वारा याचिका खारिज करने के बाद, पंघाल सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के लिए तैयार हैं।
Tags: Wrestling, antim panghal, move, Supreme Court, against vinesh phogat
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Navbharat Times
कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती मैच के दौरान खाली कराया गया स्टेडियम
बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के एक मैच के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। ये चूक कुश्ती के मैच के दौरान हुई, जिस कारण स्टेडियम को खाली करा लिया गया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के मुताबिक हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए मैच रोक रहे है। अनुमति मिलने के बाद खेल दोबारा शुरू होगा। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद मुकबाले शुरू किए गए।
Tags: Wrestling, Commonwealth Games, CWG, CWG 2022
Courtesy: ABP Live
फोटो: Hindustan News Hub
एशियाई चैंपियनशिप में रवि दहिया और बजरंग पूनिया ने दिलाए पदक
एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान रवि दहिया और बजरंग पूनिया ने कजाख्तान के पहलवानों को हराकर जीत दर्ज की है। रवि दहिया ने तकनीकी श्रेष्ठता के दम पर लगातार एशियाई चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण पदक जीता। हालांकि शुरुआती मुकाबलों में उन्होंने मुश्किलें हुई थी। बजरंग पूनिया ने प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। वहीं सत्यव्रत कादियान और नवीन ने कांस्य पदक झोली में डाला। प्रतियोगिता में पांच पहलवानों ने पदक जीते हैं।
Tags: Asian Wrestling, Wrestling, Ravi Dahiya, Bajrang Punia
Courtesy: Zee News
फोटो: The Bridge
टोक्यो ओलंपिक: पहलवान बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक कुश्ती के सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के क्वार्टर फाइनल मैच में ईरान के पहलवान मोर्तेजा गासी को हरा दिया है। अब वो 65 किलो ग्राम कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंच गए। बजरंग ने 2-1 से ये मुकाबला अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने किर्गिस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। बजरंग पुनिया के बैक टू बैक दो मुकाबले जीतने से भारत को उनसे गोल्ड की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Tags: Tokyo Olympics, Bajrang Punia, Wrestling, India
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Times Of India
ओलंपिक फाइनल में पहुंचे रवि दहिया, सेमीफाइनल्स में जीता रजत पदक
सेमीफइनल्स में कज़ाखस्तान के नूरिस्लाम सनायेव को हराकर पहलवान रवि दहिया ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि सेमी फाइनल्स में रवि 8 पॉइंट से पीछे चलने के बावजूद आखिरी 1 मिनट में कजाक पहलवान को चित करने में कामयाब रहे। इसके लिए उन्हें विक्ट्री बॉय फॉल रूल से विजेता घोषित किया गया। 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में रजत पदक जीतने वाले रवि अब गोल्ड और सिल्वर के लिए खेलेंगे।
Tags: Tokyo Olympics, Wrestling, Olympics, India
Courtesy: BBC Hindi
फोटो: Indian Express
सुशील कुमार को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर सकती है WFI
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पहलवान सागर के मर्डर केस में फंसे सुशील कुमार को अच्छा प्रदर्शन ना करने के चलते बाहर किया जा सकता है। फेडरेशन सुशील और महिला रेसलर पूजा ढांडा को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाने का इरादा बना रहा है। इसको लेकर अगले महीने मीटिंग होगी। WFI के एक अधिकारी ने बताया कि सुशील को ड्रॉप करने के फैसले का मर्डर केस से कोई मतलब नहीं है। ये फैसला प्रदर्शन के आधार पर लिया जाएगा।
Tags: WFI, Sushil Kumar, Wrestling, Championship
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Evovle MMA
तोक्यो ओलंपिक में खेलने के लिए शुरू होगा विश्व ओलंपिक क्वालीफायर
विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में मई 6 को 11 भारतीय पहलवानों समेत तीन बार के राष्ट्रमंडल चैंपियन अमित धनखड़ तोक्यो खेलों के लिये क्वालीफाई करने मैदान में उतरेंगे। राष्ट्रीय चैंपियन संदीप सिंह मान के खराब प्रदर्शन के बाद धनखड़ को ट्रायल का मौका दिया गया है, जिसमें उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है। बता दें, तोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने का यह अंतिम मौका है। वहीं, महिला के 53 किलो वर्ग में विनेश फोगाट पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।
Tags: Indian Wrestling, Wrestling, Tokyo Olympics, world olympic qualifier
Courtesy: India Tv
फोटो: WWENXT Twitter
WrestleMania के सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने दिया WWE NXT से इस्तीफा
WWE NXT से सुपरस्टार रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने NXT के जनरल मैनेजर विलियम रिगल को अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं विलियन रिगल ने तारीफ करते हुए कहा की वो NXT में कभी भी वापसी कर सकते हैं। इस हफ्ते के एपिसोड मे शानदार प्रदर्शन के बाद रॉड्रिक का इस तरह इस्तीफा देना उनके फैंस के लिए चिंता का विषय बन गया है। रॉड्रिक के NXTब्रांड से इस्तीफा देने के बाद WWE ने ऑफिशियल तौर पर इसका एलान कर दिया है।
Tags: WWE, Wrestling, WrestleMania, Roderick Strong, WWE NXT
Courtesy: sportskeeda news
फोटो: WWE Twitter
WWE के 5 बड़े सुपरस्टार्स करेंगे Wrestlemania 37 में डेब्यू
WWE रेसलमेनिया की तरह Wrestlemania 37 में कई बड़े और धमाकेदार मुकाबले होने जा रहे हैं जिसमें 5 बड़े ऐसे सुपरस्टार्स है जो इस साल रेसलमेनिया में डेब्यू करने वाले हैं। इसके लिए WWE Wrestlemania 37 में एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम Raw टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे को चैलेंज करने वाली है। इसके अलावा डेमियन प्रीस्ट और बैड बनी, सिंगल्स में अपोलो क्रूज़, WWE यूएस चैंपियन रिडल और बियांका ब्लेयर Wrestlemania 37 के रिंग में पहली बार मैच लड़ने उतरेंगे।
Tags: WWE, Wrestling, WrestleMania, Superstars
Courtesy: Sports Keeda News
फोटो: WWE
WWE के 4 सुपरस्टार्स जिनके साथ WrestleMania में जॉन सीना का नहीं हुआ सामना
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से जॉन सीना एक है जिन्होंने रेसलमेनिया में अभी तक ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक, रोमन रेंस जैसे 4 सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला नहीं किया है। जॉन सीना का इन चारों के साथ अक्सर अलग-अलग जगहों पर मुकाबला देखने को मिला है पर रेसलमेनिया में अभी तक इन्होने कोई मैच नहीं खेला है, जिसकी वजह से दर्शकों को भी इनका मुकाबला देखने का खासा उत्साह है। वैसे जॉन सीना का रिकॉर्ड रेसलमेनिया में शानदार रहा है, उन्होंने 15 मैच… read-more
Tags: WWE, Wrestling, WrestleMania, John Cena, Superstars
Courtesy: Sports Keeda News