फ़ोटो: Zee News
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को ठहराया हार का जिम्मेदार
WTC फाइनल हारने के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट कर पहले तो न्यूज़ीलैंड की टीम को जीत की बधाई दी और फिर आगे लिखा कि, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को दो ओवर के अंदर विकेट गंवाने से भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाना पड़ा। न्यूजीलैंड बेहतर टीम थी। टीम इंडिया अपने प्रदर्शन से निराश होगी। कोहली और पुजारा दोनों को ही तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने 10 गेंदों के अंदर आउट कर दिया।
Tags: Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Cheteshwar Pujara, WTC Final
Courtesy: Zee News
फोटो: My India News
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का निकल सकता है नतीजा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का नतीजा निकलने की पूरी उम्मीद है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए है। मैदान पर बादल छाए रहते है तो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। अगर खराब रोशनी के कारण मैच में रूकावट नहीं आती है तो मैच 98 ओवर का खेला जाएगा। मैच ड्रॉ या टाइ होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित की जाएंगी।
Tags: WTC Final, India, Newzealand, ICC
Courtesy: NEWS 18
फोटो: NEWS18
सहवाग ने ट्वीट कर आईसीसी पर ज़ाहिर किया गुस्सा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्लूटीसी के फाइनल पर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर आईसीसी पर गुस्सा जाहिर किया है। वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'बैट्समैन को टाइमिंग नहीं मिली ढंग की और आईसीसी को भी।' यह ट्वीट साझा होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर काफी सक्रिय हो गए और आईसीसी पर गुस्सा निकालने लगे। चौथे दिन का खेल बारिश के चलते नहीं हो सका। इस मैच के पूरा होने की संभावना काफी कम है… read-more
Tags: Virender Sehwag, ICC, WTC Final, India
Courtesy: ZEE NEWS
फ़ोटो: India Today
साइमन डोल ने भारतीय टीम की पेस तिकड़ी पर उठाए सवाल
WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के आगे बेबस नज़र आती भारतीय पेस तिकड़ी को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल का मानना है कि साइमन डोल ने कहा, मोहम्मद शमी कभी वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं रहा, वह सीम गेंदबाज है। मेरे लिए बुमराह, शमी नहीं बल्कि ईशांत स्विंग गेंदबाज है। मैंने हालांकि गेंद के अधिक सीम करने की उम्मीद की थी। शमी और बुमराह ने कभी-कभी सीम गेंदबाजी की, लेकिन निरंतर रूप से ऐसा नहीं कर पाए।
Tags: WTC Final, simon doull, Indian Fast Bowler, newzeeland
Courtesy: Zee News
फोटो: DNA INDIA
इशांत शर्मा ने इंग्लैंड में तोड़ा कपिल देव का खास रिकॉर्ड
इशांत शर्मा ने इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर भारत की ओर से इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे डब्लूटीसी फाइनल में इशांत शर्मा ने भारत को कॉन्वे के रूप में सफलता दिलाई है। कॉन्वे बड़ी पारी खेलने को लेकर आगे बढ़ रहे थे तभी इशांत शर्मा ने कॉन्वे को शमी के हाथों आउट करवाकर भारत को राहत दी।
Tags: kapil dev, WTC Final, Ishant Sharma, highest records
Courtesy: ABP NEWS
फ़ोटो: NDTV
575 दिन बाद खत्म हो सकता है विराट कोहली के शतकों का सूखा
भारत के कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाये हुये 575 दिन गुज़र चुके हैं। ऐसे में विराट के पास मौका है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी WTC Final की पहली पारी में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जमाये। मौका इसलिए भी अच्छा है क्योंकि आज फादर्स डे है। विराट कोहली जब 18 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था। विराट ने पहले भी अपने कई शतक पिता को समर्पित किए हैं।
Tags: Virat Kohli, Century, WTC Final, New Zealand
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: Sportskeeda
WTC फाइनल पर पड़ सकती है बारिश की मार, इस तरह धोषित होगा विजेता
WTC फाइनल कल यानी जून 18 को खेला जायगा। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि, मैच के पहले दिन बारिश होने की पूरी संभावना है। पहले दिन के अलावा दूसरे और पांचवे दिन भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इंग्लैंड में मौसम की मार अक्सर छोटे बड़े सभी मैचो में देखने को मिलती है। ICC के नियमानुसार अगर मैच ड्रा या टाई हो जाता है तो दोनों टीमो का संयुक्त विजेता घोषित किया जायेगा।
Tags: WTC Final, England, weather forecast, India
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: Times of India
WTC फाइनल मैच के लिए ये होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
WTC के फाइनल में अब 24 घँटे से भी कम समय रह गया है। पिछले 6 सालों में भारत कोई भी ICC ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहा है। पिछले रिकॉर्ड को देखते हुये भारत के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल ये दो ओपनर्स इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ये दोनों स्पिनर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज ये तीन फ़ास्ट बॉलर के नाम शामिल हो सकते हैं।
Tags: WTC Final, India, New Zealand, Virat Kohli
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Hindustan times
WTC फाइनल से पहले न्यूज़ीलैंड ने भारत को 6 बदलावों के साथ भी दी मैच जीतने की चेतावनी
WTC फाइनल से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम भारत को चेतावनी देती नज़र आ रही है। दरअसल न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन सहित 6 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी, उसके बावजूद भी न्यूज़ीलैंड की टीम जीत गयी। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज रास टेलर ने कहा कि चयनकर्ताओं के पास भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिये टीम का चयन करते समय पर्याप्त विकल्प होंगे।
Tags: WTC Final, England, newzeeland, India
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: India Today
WTC फाइनल को लेकर सोशल मीडिया में छिड़ी जंग, कौन होगा तीसरा पेसर
WTC के फाइनल का दिन नज़दीक आते ही सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के पेस अटैक की चर्चाओं ने तूल पकड़ ली है। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का तो खेलना तय है, लेकिन अब चर्चा ये है कि तीसरा पेसर मोहम्मद सिराज होंगे या इशांत शर्मा। दोनो गेंदबाज़ो को लेकर उनके प्रशंसकों के बीच बहस छिड़ गई है। टीम मैनेजमेंट के लिए भी यह फैसला लेना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा।
Tags: WTC Final, Mohammed Siraj, Ishant Sharma, Mohammed Shami
Courtesy: Ndtv Hindi News