फोटो: TOI
टैक्स चोरी मामले में चीन की तीन मोबाइल कंपनियों को सरकार ने नोटिस किया जारी
टैक्स चोरी मामले में चीन की तीन मोबाइल कंपनियों को सरकार ने नोटिस जारी किया है। करोड़ों के टर्नओवर वाली शाओमी, वीवो, ओप्पो और हुवावे जैसी दिग्गज कंपनियों से लेकर छोटी फिनटेक फर्मों तक, कई चीनी कंपनियों पर सरकार ने शिकंजा कस दिया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार चीन की तीन मोबाइल कंपनियों पर लगे टैक्स चोरी के आरोपों पर नजर बनाए हुए है।
Tags: tax, China, Oppo, Xiaomi
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Xiaomi
Xiaomi पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 5551 करोड़ रुपये किये जब्त
स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी शाओमी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने बैंक खातों में जमा शाओमी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 5551.27 करोड़ रुपये जब्त कर लिए है। इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत यह बड़ी कार्रवाई की है। Xiaomi ने अपने बयान में कहा कि कंपनी सभी भारतीय कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन' करती है।
Tags: Xiaomi, ED, Smartphone, Seize
Courtesy: Hindustan
फोटो: 91 mobile
Redmi ने लॉन्च किया 120W चार्जिंग फीचर के साथ "Xiaomi 12 Pro 5G"
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने कई नए फीचर से लैस अपना नया 5G स्मार्टफोन Xiaomi 12 pro 5g भारत में लॉन्च किया है। MIUI 13 अपडेट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3200 पिक्सल है। वहीं,कंपनी ने फोन की कीमत 62,999 रुपए से लेकर 69,999 रुपए तक तय की है। हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के साथ फोन पर 3999 रुपए तक की छूट भी मिल रही है।
Tags: Xiaomi, 5g smartphone, India
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Xiaomi Planet
Xiaomi का नया एयर कंडीशनर लॉन्च, कई विशेषताओं से है युक्त
Xiaomi का नया MIJIA फ्रेश एयर कंडीशनर वर्टिकल 3 HP लेटेस्ट एयर कंडीशनर लॉन्च हुआ है, जिसका रिटेल प्राइस 87 हजार रुपये है। एनर्जी एफिशिएंट होने के साथ वर्टिकल स्टैंडिंग डिजाइन में ये एसी HEPA फिल्टर और कंप्रेशर के साथ आता है। वॉयस कंट्रोल फीचर के इस एसी के कंप्रेशर की क्षमता 215 मीटर क्यूब प्रति घंटे की है। इसमें जोन्ड एयर सप्लाई, हाई टेंप्रेचर ड्राइंग और सेल्फ क्लिनिंग जैसे फीचर है।
Tags: Xiaomi, Xiaomi India, Air Conditioner, fresh air
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: NetCost & Security
भारत में लॉन्च होंगे रेडमी नोट 11 सीरीज के फोन, स्मार्ट टीवी और स्मार्ट बैंड प्रो
Xiaomi ने पुष्टि की है कि, रेडमी (Redmi) के सब ब्रांड Note 11 सीरीज को भारत में फरवरी 9 को दोपहर 12 बजे होने वाले इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। कंपनी Redmi Note 11S स्मार्टफोन्स को पेश करेगी। साथ ही नए रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो और रेडमी 43 Inch स्मार्ट टीवी को भी लॉन्च किया जाएगा। बता दे, Redmi Band Pro की कीमत 2,499 रुपये जबकि Redmi Note 11S की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।
Tags: Redmi, Xiaomi, new launch, Smartphone, Smart TV, Smart Band pro
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: WIRED
साल 2021 में सबसे ज़्यादा स्मार्टफोन शिपमेंट करने वाली कंपनी बनी Samsung
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने साल 2021 में 1.39 बिलियन स्मार्टफोन की शिपमेंट कर सभी को पछाड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung का उत्तर अमेरिका, लैटिन अमेरिका और भारतीय बाजार में स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बढ़ा है। वहीं अमेरिका में एपल के iPhone 12 सीरीज की मांग रही है। वहीं पिछले साल Xiaomi ने 31%, Oppo और OnePlus ने 28%, Vivo ने 21% की वृद्धि दर्ज की है। Realme पहली बार शीर्ष 5 में शामिल हुआ है।
Tags: Samsung, Apple, Xiaomi, Vivo
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Times Of India
शाओमी इंडिया पर लगा 653 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप
वित्त मंत्रालय ने जनवरी 5 को Xiaomi India के ऊपर 653 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के आरोप में नोटिस जारी किया है। DRI ने कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए कंपनी को तीन कारण बताओ नोटिस दिए है। कस्टम ऐक्ट 1962 के तहत शाओमी को 1.04.2017 से 30.06.2020 तक के लिए 653 करोड़ रुपये का कस्टम ड्यूटी अदा करने को कहा गया है। कंपनी पर आरोप है कि वह अंडरवैल्यूएशन के जरिए कस्टम ड्यूटी बचा रही थी।
Tags: Xiaomi, Customs Duty, Income Tax Department, DRI
Courtesy: tv9 Bharatvarsh
फोटो: NDTV
चीन के बाद भारत मे भी बहुत जल्द लॉन्च होगा Xiaomi 12X
Xiaomi 12X के चीन में लॉन्च होने के बाद इसके भारत मे लॉन्च होने की खबरें भी सामने आने लगी हैं। 91Mobiles ने इसकी जानकारी दी है। दरअसल Xiaomi 12X, Xiaomi 12 सीरीज का मेम्बर है। इसमें 6.28-इंच का FullHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए Sony IMX766 सेंसर वाला 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। यह 67 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Tags: Xiaomi, xiaomi 12x, India, 50 MP Camera
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: News 18
दिसंबर के आखिर तक लॉन्च हो सकती है Xiaomi 12 स्मार्टफोन सीरीज
Xiaomi अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 12 दिसंबर के आखिर में लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले इस सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। इस सीरीज में Xiaomi 12, Xiaomi 12X और Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। Xiaomi 12X स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और Xiaomi 12 और 12 Pro स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। इसके साथ ही 12 Pro में 120W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
Tags: Xiaomi, xiaomi 12, Smartphones, India
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: News Daily India
'स्मार्ट डोर लॉक' जो अनजान व्यक्ति को देखकर मालिक को भेजता है मैसेज
Xiaomi ने 6250mAh की बड़ी और रिचार्जेबल बैटरी के साथ 3डी फेशियल रिकॉगनिशन स्कैनिंग का इस्तेमाल करते हुए स्मार्ट लॉक पेश किया है। इसमें फिंगरप्रिंट, पासवर्ड और NFC से खुलने का ऑप्शन है। इसमें इंफ्रारेड लाइट, कैमरा, लाइट सेंसर, भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट लॉक में सेंध लगा पाना काफी मुश्किल है। ये काफी सिक्योर सिस्टम है। इसकी खासियत है कि अनजान शख्स के सामने आने पर ये मालिक को नोटिफिकेशन भी भेजता है।
Tags: Smart lock, Xiaomi, Xiaomi Company
Courtesy: ABP News