Mi 11 Lite 4G

फोटो: GSMArena

भारत में जल्द लॉन्च होगा Xiaomi का सबसे स्लिम स्मार्टफोन Mi 11 Lite 4G

Xiaomi जल्द ही भारत में आपना नया 'Lite & loaded' स्मार्टफोन Mi 11 Lite 4G लॉन्च कर सकता है। स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल HD+AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। फोन 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और दमदार स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ आएगा। बात करें कैमरा की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा। स्मार्टफोन 20 हजार की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है।

शनि, 05 जून 2021 - 06:05 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Xiaomi India, Xiaomi, new smartphone, Mi 11

Courtesy: Livehindustan

Redmi pad 5

फोटो: 91MOBILES

भारत में जल्द लाँन्च होगा Xiaomi का 'Mi Pad 5 Series'

 Xiaomi जल्द ही 'Mi Pad 5 Series' के Tablet को लॉन्च करने जा रही है, जिसमें शानदार लुक के साथ पाॅवरफुल फीचर मिलेगा। एमआई पैड 5 सीरीज के टैबलेट्स अलग-अलग प्रोसेसर के साथ लाँन्च होंगे। इस सीरीज के टैबलेट का बिगर वेरिएंट Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी। फोन में 20 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल रेयर कैमरा मौजूद रहेगा। इसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये रखी जाएगी।

रवि, 30 मई 2021 - 02:25 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Xiaomi India, tablet, New feature, good look

Courtesy: NavBharat Times

Redmi Note 10s

फोटो: Kimovil

Xiaomi ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 10s

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने अपने Note10 सीरीज के लेटेस्ट Redmi Note10s को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी गयी है। स्मार्टफोन में 6.43 इंच की Full HD+ एमोलेड डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ आती है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

गुरु, 13 मई 2021 - 06:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Xiaomi India, Redmi, Redmi Note 10s, new smartphone

Courtesy: Jagran News

Mi 11 Ultra

फोटो: The Indian Express

जबरदस्त प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi का Mi 11 Ultra स्मार्टफोन

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च कर दिया है। दमदार स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ इसमे 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Mi 11 Ultra में 6.81 इंच का E4 Amoled QHD+ डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास Victus, और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 50 MP का है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 69,999 है।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 09:23 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Xiaomi India, Mi 11 Ultra, new smartphone, Mi Smartphones

Courtesy: Jagran

users facing problems in redmi note 10 series

फोटो: GSMArena.com

Redmi Note 10 सीरीज़ के यूज़र्स ने की स्मार्टफोन की शिकायत

भारत में पिछले महीने लॉन्च हुए Redmi Note 10 सीरीज़ के यूज़र्स को टच स्क्रीन, हैंडसेट स्लो, स्क्रीन फ्लिकरिंग की समस्या आ रही है, जिसकी शिकायत यूज़र्स ट्वीट के माध्यम से कर रहे हैं। यह समस्याएं तीनों स्मार्टफोन में यूज़र्स को देखने को मिल रही है। हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से  Redmi India अपने यूज़र्स की शिकायतों का समाधान करने की कोशिश कर रही है। वहीं कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस समस्या से जुड़ा किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है।

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 08:54 PM / by Shruti

Tags: Xiaomi India, Xiaomi Company, Redmi Note 10, facing problem

Courtesy: Gadgets360 News

MI Powerbank

फोटो: Gizmochina

शाओमी ने लॉन्च किया 30,000mAh का पावर बैंक

शाओमी ने भारत में अपना नया 30,000mAh का पावर बैंक 'Mi Power Bank Boost Pro' लॉन्च कर दिया है। पावर बैंक की कीमत 3,499 रुपए है पर फिलहाल इसे क्राउडफंडिंग प्लैटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत महज 1,999 रुपए रखी गई है। पावर बैंक में तीन आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं जिससे आप तीन डिवाइस को एक साथ चार्ज कर पाएंगे। पावर बैंक 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, वहीं 24W की पीक पावर सेे यह 7.5 घण्टे में फुल चार्ज हो जाता है।

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 12:44 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Xiaomi India, xiaomi powerbank, powerbank, new launch

Courtesy: News18

Smartphone

फोटो: GSMArena.com

शाओमी प्रीमियम मॉडल Mi11 Ultra को DxOMark कैमरा रैंकिंग में मिला पहला स्थान

मार्च 29, को लॉन्च हुए Mi11 Ultra ने DxOMark कैमरा रैंकिंग में Huawei Mate 40Pro+ को पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त किया है। इस मॉडल में "प्रो-ग्रेड" कैमरा सेटअप के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GN2 सेंसर शामिल है। जिसमें Mi11 Ultra ने ज़ूम टेस्ट में 100 अंक हासिल किए वहीं iPhone12 Pro Max ने 68 अंक और Samsung Galaxy S21 Ultra5G ने 76 अंक हासिल किये है। DxOMark ने कहा है कि Mi11 Ultra फ्लैगशिप कैमरा सेंसर Sony RX कैमरों पर उपलब्ध पारंपरिक… read-more

बुध, 31 मार्च 2021 - 08:11 PM / by Shruti

Tags: Mi 11 Ultra, Xiaomi India, DxoMark, Zoom Test, Smartphones

Courtesy: Gadgets360 News

Xiaomi Smartphones

फोटो: Notebookcheck.net

शाओमी की Mi 11 Lite स्मार्टफोन लॉन्च से पहले हुई ऑनलाइन लीक

शाओमी द्वारा मार्च 29 को Mi 11 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले ही फ़ोन की स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक गयी है। शाओमी ने ऐलान किया था की वह मार्च 29 को एक इवेंट का आयोजन कर उसमें Mi 11 Ultra और Mi 11 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी जिसके साथ ही एमआई 11 लाइट भी लांच होने की सम्भावना है। इसका 4जी वर्ज़न स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि 5जी वेरिएंट स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ आएगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 पर काम कर सकता… read-more

गुरु, 25 मार्च 2021 - 07:02 PM / by Shruti

Tags: Mi 11, Xiaomi India, Xiaomi, Leaked, Smartphones

Courtesy: GADGETS360 NEWS

Offer on amazon India

फोटो: Gadgets Now

Redmi Note 9 स्मार्टफोन को Amazon India से कम कीमतों पर खरीदने का मौका

शाओमी अपने यूज़र्स को Redmi Note 9 स्मार्टफोन इसकी मौजूदा कीमत से कम कीमत में Amazon India से शानदार डील्स में खरीदने का मौका दे रहा है। वहीं अभी 4GB + 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये, 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल 12,999 रुपये और 6GB + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल मात्र 13,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस फ़ोन को Amazon India से एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ मिलेगा। 

रवि, 21 मार्च 2021 - 05:34 PM / by Shruti

Tags: Xiaomi India, Amazon India, Smartphones, Redmi Note 9

Courtesy: Jagran News

Sale on mobile Phone

फोटो: ePHOTOzine

Redmi Note 10 की भारतीय बाज़ार में पहली सेल

भारत में मार्च 16 को Redmi Note 10 को पहली सेल में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखा गया है। ग्राहक इसे एक्वा ग्रीन, फ्रोस्ट वाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीद सकेंगे। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन, शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स पर शुरू हुई। साथ ही ग्राहक को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 500 रुपये का… read-more

मंगल, 16 मार्च 2021 - 07:00 PM / by Shruti

Tags: Redmi Note 10, Sales, Xiaomi India, mobile phones

Courtesy: AAJTAK NEWS