Yati narsinhanand

फ़ोटो: Scroll.in

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के बिगड़े बोल,कहा - मदरसों को बम से उड़ा देना चाहिए

अपने विदादित बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने एक और बयान से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। सितंबर 18 के दिन नौरंगाबाद स्थित बीदास कंपाउंड में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे महामंडलेश्वर ने अपने भाषण में कहा कि देश में मदरसे नहीं होने चाहिए और मदरसे के सारे विद्यार्थी को ऐसे शिविरों में भेज देना चाहिए, जहां से उनके दिमाग से एक धार्मिक ग्रंथ का नाम निकाला जा सके।

सोम, 19 सितंबर 2022 - 03:38 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Yati Narasinghanand, Madarasas, bomb blast, bhagwat katha

Courtesy: Live hindustan

Yati narsinhanand

फ़ोटो: The Print

अब धर्म संसद नहीं करवाएंगे यति नरसिंहानंद गिरी

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने एलान किया है कि वे अब किसी प्रकार की कोई धर्म संसद आयोजित नहीं करवाएंगे। अपने फैसले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वे जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के सम्मान के लिए खुद एक महीने जेल में रहकर आए और इस पूरी लड़ाई में हिंदू समाज की जितेंद्र त्यागी जैसे योद्धा के प्रति उदासीनता से खिन्न होकर उन्होंने अपने बचे हुए जीवन को भगवान को समर्पित करने का संकल्प लिया है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 10:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Yati Narasinghanand, Dharm Sansad, Wasim rizvi

Courtesy: Live hindustan