फोटो: One India
सीबीआई ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ दायर की बैंक धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट
सीबीआई ने 466.51 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर, अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर और उनकी कंपनी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। जांच एजेंसी ने कहा, आरोपी ने 2017-2019 की अवधि के दौरान आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग / हेराफेरी के लिए जालसाजी की थी। राणा और थापर को फरवरी में मुंबई की एक अदालत ने 5 लाख रुपये के… read-more
Tags: CBI, files, Chargesheet, Yes Bank, co-founder, Rana Kapoor, bank Fraud case
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: News18hindi
सेबी ने राणा कपूर पर लगाया जुर्माना, निवेशकों को गलत तरीके से बॉन्ड बेचने का मामला
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी राणा कपूर पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है। दरअसल राणा कपूर ने यस बैंक के निवेशकों को गलत तरीके से बॉन्ड बेचा था जिसके बाद उन पर यह कार्यवाही की गई है। वहीं, सेबी ने कपूर से 45 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि भरने का निर्देश भी दिया है। हालांकि अभी तक कार्यवाही को लेकर राणा कपूर का बयान नहीं आया है।
Tags: Rana Kapur, Yes Bank, SEBI, Fine
Courtesy: Live hindustan
फोटो: The Economic Times
यस बैंक ने पहली तिमाही का मुनाफा 50.17 फीसदी बढ़कर 310.63 करोड़ रुपये पर पहुंचा
यस बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 50.17 फीसदी बढ़कर 310.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 206.84 करोड़ रुपये था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही में सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 1,850 करोड़ रुपये रहा। वहीं बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन जून तिमाही में 2.4 फीसदी पर रहा, जो सालाना आधार पर 0.30 फीसदी अधिक है… read-more
Tags: Yes Bank, PROFIT, ICICI, Net Interest
Courtesy: Hindustan
फोटो: ThePrint
यस बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई ने की रेड
यस बैंक फ्रॉड मामले की जांच करते हुए सीबीआई ने अप्रैल 30 को अविनाश भोंसले और शाहिद बलवा के ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशी ली है। सीबीआई ने मुंबई और पुणे स्थित आठ जगहों पर छापेमारी की है। इससे पूर्व अप्रैल 28 को रेडियस ग्रुप के संजय छाबड़िया को गिरफ्तार कर सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था। इस मामले की जांच सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है।
Tags: Yes Bank, Yes Bank scam, CBI, CBI inquiry
Courtesy: AajTak News
फोटो: Business Today
SEBI ने YES Bank के सीइओ राणा कपूर पर लगाया एक करोड़ रुपये का फाइन
बाजार नियामक सेबी ने Yes Bank के पूर्व एमडी और सीइओ राणा कपूर पर मॉर्गन क्रेडिट से जुड़ी लेनदेन की जानकारी नहीं देने की वजह से एक करोड़ का जुर्माना लगाया है। इस वजह से बैंक के बाजार पूंजीकरण में बुरा प्रभाव पड़ा है। सेबी ने कहा है कि, ''इस समझौते में गारंटर के तौर पर कपूर ने मोर्गन की 410 करोड़ रुपये तक की देनदारी की निजी गारंटी उपलब्ध कराई थी।''
Tags: Yes Bank, SEBI, Rana Kapoor
Courtesy: JAGRAN NEWS