फोटो:ndtv.in
ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने पीएम मोदी की सराहना, योग की पहल पर की तारीफ
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जून 21 को ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की पहल की सराहना की है। ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने ट्वीट किया कि मैं पीएम मोदी से सहमत हूं कि योग ज्ञान, कर्म और भक्ति का एक आदर्श मिश्रण है। उन्होंने ट्वीट के साथ योग करने का वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में वो कहतेहैं कि योग मन को शांत रखता है।
Courtesy: ndtv.in
फोटो: Zee News
योग दूर करता है कई बीमारियां, सेहत में होता है सुधार
योग के बिना जीवन को निरोगी रखना मुश्किल है। ये कई बड़ी बीमारियों को हराने में सक्षम है। हार्ट अटैक, डायबिटीज जैसी कई बीमारियों को ठीक करने में योग की अहम भूमिका रही है। योग के जरिए बढ़ती उम्र को रोका जा सकता है। ये भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में तनाव को दूर करने में मददगार होता है। जिन लोगों को हाई बीपी की शिकायत होती है उन्हें भी योगासन करना चाहिए।
Tags: Health, Yoga, yoga day, health care
Courtesy: Zee News
फोटो: Twitter
योग दिवस पर 17 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के जवानों ने किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 17 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ के पहाड़ों के बीच आईटीबीपी के जवानों ने योगाभ्यास किया है। यहां जवानों के दिन की शुरुआत योगाभ्यास करते हुए हुई। आईटीबीपी के हिमवीरों ने उत्तराखंड में हिमालय के पहाड़ों पर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम समेत कई जगहों पर हजारों फीट ऊंचाई पर योग किया। यही नहीं देश के पूर्वी छोर एटीएस लोहितपुर में भी… read-more
Tags: yoga day, international yoga day 2022, Yoga, ITBP
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Herzindgi
इन पांच योगासनों की मदद से डायबिटीज को कर सकते हैं कंट्रोल
योगा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकता है। रोजाना योग करने न सिर्फ डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है बल्कि कई बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए इन पांच योगासन का नित्य प्रतिदिन अभ्यास बहुत ही जरूरी है इसमें मंडूकासन, अर्ध मत्स्येन्द्रासन, बालासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम शामिल हैं। इन योगासनों की मदद से डायबिटीज को ठीक किया जा सकता है।
Tags: Health, Blood Suger, Yoga, exercise
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Health Shots
बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग के साथ संतुलित आहार लेना जरूरी
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ बेहतर आहार या फिर योग ही आवश्यक नहीं इन दोनों के समावेश का होना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कि अपने डाइट में संतुलित आहार लें और घर का ट्रेडिशनल खाना खाएं। कम तेल और मसालों का इस्तेमाल करें और कम मात्रा में खाएं। इस तरह आपकी सेहत और वजन दोनों बेहतर रहेंगे। साथ ही योग भी जीवन का हिस्सा होना चाहिए जिससे सम्पूर्ण अंगों में बेहतर रक्त संचार हो।
Tags: Health, Yoga, Diet, food, Lifestyle
Courtesy: News18
फ़ोटो: NewsBytes
इन उपायों के द्वारा कर सकते हैं अपने फेफड़ो को मजबूत
बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी की वजह से लोगों को फेफड़ों से जुड़ी परेशानियां बढ़ रही हैं। ऐसे में लंग्स को सुरक्षित और हेल्दी रखने के लिए नियमित रूप से योग, एक्सरसाइज और प्राणायाम करना चाहिए। इससे आपके लंग्स में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा। फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए जिससे लंग्स में मौजूद गंदगी बाहर निकल जाती है। विटामिन सी युक्त आहार के सेवन से फेफड़ों को स्वस्थ रखा जा सकता है।
Tags: lungs, oxygen, Pollution, Yoga
Courtesy: Abp Live
फोटो: Arab News
पहले योग फेस्टिवल में 1000 लोगों ने लिया हिस्सा: सऊदी अरब
सऊदी अरब में पहले योग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनवरी 29 को एक हजार से भी अधिक लोगों ने शिरकत की। फरवरी एक तक चलने वाले इस योग फेस्टिवल को किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी के जुमान पार्क में सऊदी योग समिति द्वारा आयोजित हो रहा है। इस फेस्टिवल में योग आसनों, विभिन्न रूपों और ध्यान कला से संबंधित कई गतिविधियों का आयोजन हुआ। फेस्टिवल में बच्चों और व्यस्कों के लिए अलग सुविधाएं है।
Tags: Saudi Arabia, Yoga, health care
Courtesy: AajTak News
फोटो: Scroll.in
डेंगू से बचने के लिए आयुष मंत्रालय ने सुझाए उपाय
आयुष मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि डेंगू के मरीजों का इलाज घर पर रहते हुए भी संभव है। मरीज प्राकृतिक चिकित्सा और योग के जरिए डेंगू का घर पर रहकर इलाज कर सकता है। मंत्रालय के मुताबिक मरीज को योग के साथ खान पान पर कंट्रोल रखना होगा। सिर्फ तरल पदार्थ लेकर मरीज इसका इलाज कर सकते है। मंत्रालय ने प्राणायाम, भ्रामरी और शितली करने का सुझाव भी दिया है।
Tags: Ayush Ministry, Dengue, Yoga, Health
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Stay Happening
जून 20 को आयोजित होगा दुनिया का सबसे बड़ा वेबिनार 'बिजनेस योगा विद भगवद गीता'
मोटिवेशनल स्पीकर और एड-टेक स्टार्टअप 'बड़ा बिजनेस' के संस्थापक एवं सीईओ डॉ. विवेक बिंद्रा द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा वेबिनार आयोजन किया जा रहा है। यह वेबिनार इस्कॉन के संस्थापक और ए. सी. भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद के 125वें जन्मोत्सव के अवसर पर किया जा रहा है। 'बिजनेस योगा विद भगवत गीता' नामक यह वेबिनार जून 20 को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 10 लाख प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसा होने पर यह आयोजन किसी… read-more
Tags: vivek bindra, Bada Business, ISKCON , Yoga
Courtesy: Brifly Hindi News
फोटो: Medium
इन चार योगासन से शरीर को बनाये स्वस्थ और ऊर्जावान
रोजाना सुबह नियमित रूप से इन 4 योगासन को करने से शरीर ऊर्जावान और स्वस्थ रहता है। भुजंगासन शरीर को स्ट्रेच करने के लिए बहुत बढ़िया रहता है, इससे कंधे, पेट की मांसपेशिया और छाती को एक अच्छा खिंचाव मिलता है। वहीं मार्जरी आसन से रीढ़ की हड्डी को अच्छी लचक और कमर और धड़ को एक बढ़िया खिंचाव मिलता है। इसके साथ ही बालासन से शरीर के किसी भाग में दर्द से राहत मिलता है और पवनमुक्तासन से ब्लड फ्लो तेज होता है और शरीर पुरे दिन हल्का महसूस करता है।
Tags: Yogasana, Yoga, exercise, health care
Courtesy: THEHEALTHSITE NEWS