फोटो: Latestly
वीडियो वायरल होने के बाद यूट्यूबर प्रिंस दीक्षित गिरफ्तार: दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने मार्च 16 को बताया कि एक वायरल वीडियो के सिलसिले में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, एक वायरल वीडियो में कुछ लोग कारों की छत पर खड़े होकर पांडव नगर के पास NH-24 पर एक यूट्यूबर का जन्मदिन मनाने के लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कहा कि यूट्यूबर की पहचान प्रिंस दीक्षित के रूप में हुई है।
Tags: Delhi, Youtuber, prince dixit, Viral video, arrest
Courtesy: India TV
फोटो: Jagran English
यूट्यूबर बॉबी कटारिया को कोर्ट से मिली जमानत
विवादित यूट्यूबर बॉबी कटारिया को कोर्ट ने जमानत दे दी है। पुलिस ने बॉबी को सितंबर 27 को कोर्ट में पेश किया था। उसे एक दिन की रिमांड पर भेजा गया था। बॉबी कटारिया लंबे समय से फरार चल रहा था। वहीं पूछताछ में भी बॉबी का व्यवहार संदेहास्पद रहा है। ऐसे में पुलिस ने कहा है कि बॉबी पर लगातार निगरानी की जाएगी। उसे चेतावनी दी गई है कि उसने कोई कानून तोड़ा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Tags: Youtube, Youtuber, Bobby Kataria
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: The sportsgrail
स्काईलॉर्ड के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभ्युदय की सड़क दुर्घटना में मौत
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर सोहागपुर के पास एक सड़क दुर्घटना में स्काईलॉर्ड के नाम से मशहूर गेमिंग यूट्यूबर अभ्युदय मिश्रा की मौत हो गई है। गौरतलब है कि अभ्युदय के यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर है और उनकी मौत की खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अभ्युदय के साथ यह सड़क दुर्घटना उनके मध्यप्रदेश टूर पर हुई है जिसे मध्यप्रदेश के पर्यटन विभाग ने ही स्पॉन्सर… read-more
Tags: Skylord, Youtuber, abhyuday singh, Road accident
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Telegraph India
जम्मु कश्मीर के यूट्यूबर फैजल वानी को नूपर शर्मा पर आपत्तिजनक वीडियो बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीजेपी से निलंबित पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ वीडियो बनाने के आरोप में कश्मीरी यूट्यूबर फैजल वानी को जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। हालांकि, वानी ने इसके लिए वीडियो जारी करते हुए माफी भी मांगी थी और नूपुर शर्मा पर बनाया वीडियो डिलीट कर दिया था। फैजल ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करते हुए एक ग्राफिक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया था।
Tags: BJP, Youtuber, Nupur Sharma, faisal vani
Courtesy: Jagran
फोटो: CNBC
यूट्यूबर बना सबसे अमीर शख्स, एलन मस्क को भी पछाड़ा
एक यूट्यूबर ने दावा किया कि उनकी कंपनी अनलिमिटेड मनी लिमिटेड का मार्केट कैप सात मिनट के लिए 500 बिलियन पाउंड आंका गया, जिसके जरिए वो सात मिनट के लिए दुनिया का सबसे अमीर शख्य बने। उसने टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क को भी आमदनी के मामले में पछाड़ दिया है। इस यूट्यूबर का नाम है मैक्स फोश जो मनी टेबल के टॉप पर कुल सात मिनट के लिए सबसे अमीर शख्स बना रहे।
Tags: Elon Musk, Tesla CEO Elon Musk, Youtuber, World's Richest Man
Courtesy: NDTV News
फोटो: India.Com
बच्चों को भड़काने के आरोप में मुंबई पुलिस ने किया हिंदुस्तानी भाऊ को गिरफ्तार
इंटरनेट की दुनिया मे हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर यूट्यूबर विकास पाठक को मुंबई पुलिस ने बच्चों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में वकार खान नाम के एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमे बच्चों को प्रोटेस्ट के लिए उकसाया गया। इसके बाद जनवरी 31 को कुछ छात्रों ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि कोरोना काल में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाए।
Tags: Hindustani Bhau, India, Youtuber, Instagram
Courtesy: Amar Ujala
ओडिशा: एक आदिवासी मजदूर बना यूट्यूब स्टार; कमा रहा है लाखों रूपये
ओडिशा के संबलपुर जिले के एक आदिवासी मजदूर इसाक मुंडा अपने वीडियो से लाखों की कमाई करने वाले YouTuber बन गए है। फ़ूड ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर, उन्होंने अपने गरीब घर के वीडियो स्वयं शूट करने का फैसला किया और करी के साथ पके हुए चावल की पूरी डिश खाकर खुद को फिल्माने के लिए 3,000 रुपये उधार लिए। YouTube पर उनके वीडियो अपलोड करने के कुछ ही घंटों के भीतर, कई सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दर्ज की गईं।
Tags: Youtuber, isak munda, Odisha
Courtesy: The Hindu Times
फ़ोटो: Aaj Tak
'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने की आत्महत्या करने की कोशिश
सोशल मीडिया से फेमस हुये 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने जून 17 को रात में शराब पीकर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद कांता प्रसाद को रात में ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब कांता प्रसाद की हालत बेहतर बताई जा रही है। कुछ वक्त पहले ही युट्यूबर गौरव वासन कांताप्रसाद से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने अपने पुराने गिले शिकवे भी दूर किये।
Tags: Baba Ka Dhaba, Kanta Prasad, Youtuber, gaurav vasan
Courtesy: Aajtak News
फोटो: MUMBAI LIVE
मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से निधन
देश के मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से जून 12 को निधन हो गया। वे दोनों संक्रमित होने के बाद काफी अस्वस्थ चल रहे थे। इसकी जानकारी खुद भुवन बाम ने इंस्टाग्राम पर साझा की है। उन्होंने अपने पैरेंट्स के साथ वाली कई तस्वीर भी अपलोड की है। भुवन बाम ने पोस्ट में लिखा, “कोविड से मेरी दोनों लाइफलाइन चली गई है। आई और बाबा के बिना कुछ पहले जैसा नहीं होगा।”
Tags: Bhuvan Bam, parents, Demise, Youtuber
Courtesy: ABP NEWS
फोटो: TechnoSports
यूट्यूब की नई पॉलिसी पर हुआ बवाल, क्रिएटर्स को अब देना होगा टैक्स
यूट्यूब अपनी नई पॉलिसी लेकर आ रहा है जो जून 2021 से लागू हो जाएगी। नई पॉलिसी की जानकारी क्रिएटर्स को मेल के द्वारा भेजी गई जिसमें बताया गया है कि अमेरिका के बाहर के यूट्यूबर्स को टैक्स देना होगा। वहीं, उन्हें AdSense में भी टैक्स जानकारी देने को कहा गया है। अगर क्रिएटर्स मई 31 तक टैक्स जानकारी नहीं देते हैं तो उनकी कमाई का 24 फीसदी हिस्सा काटा जा सकता है। बता दें की भारत में विथहोल्डिंग रेट यूएस व्यूअर्स से हुई कमाई का 15 फीसदी है।
Tags: tax, Youtuber, Indian YouTuber, Google ads
Courtesy: ABP live