फोटो: Hindustan Times
बॉलीवुड कलाकार यूसुफ हुसैन का निधन, हंसल मेहता ने दी जानकारी
बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार यूसुफ हुसैन का निधन हो गया है। इसकी जानकारी यूसुफ हुसैन के दामाद हंसल मेहता ने ट्वीट के ज़रिये दी है। हंसल मेहता ने फोटो शेयर कर लिखा कि आज में अनाथ हो गया हूँ। यूसुफ हुसैन ने विवाह, धूम 2, खोया खोया चांद, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली और रोड टू संगम जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बहुत से टीवी शो में भी शानदार अभिनय किया है।
Tags: Yusuf husain, hansal Mehta, Bollywood, Death
Courtesy: TV9 Bharatvarsh