फोटो: Zee News
अतुल सभरवाल की फिल्म बर्लिन में नज़र आएंगे अपारशक्ति खुराना
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वाले अभिनेता अपारशक्ति खुराना बहुत जल्द फिल्म बर्लिन में बतौर हीरो नजर आने वाले हैं। फिल्म में वो डायरेक्टर अतुल सभरवाल के साथ काम करेंगे। यह पहला मौका है जब अतुल और अपारशक्ति खुराना एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अपारशक्ति को मूक और बधिरों के लिए एक सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ के रूप में दिखाया जाएगा। बर्लिन को अतुल सभरवाल जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाएंगे।
Tags: Atul sabharwal, Aparshakti Khurana, film berlin, Zee Studios
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Mirchi9
कोरोना की वजह से स्थगित हुई फिल्म 'वलीमाई' की रिलीज़ डेट
कोरोना की तीसरी लहर का असर फिर से फिल्म इंडस्ट्री पर दिखने लगा है। कई फिल्मो को पहले ही कोरोना की वजह से आगे बढ़ा दिया गया है। अब खबर है कि साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म 'वलीमाई' की रिलीज़ को स्थगित कर दिया है। पहले यह फिल्म जनवरी 13 को रिलीज होनी थी। बोनी कपूर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इस फिल्म में अजीत कुमार के साथ हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं।
Tags: Valimai, Boney Kapoor, Zee Studios, Huma Qureshi
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: DNA
सलमान खान के फैंस के लिए अच्छी खबर, जल्द रिलीज हो सकती है फिल्म राधे
बहुत जल्द बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान की फिल्म 'राधे' रिलीज होने वाली है। खबरों के मुताबिक़ जी स्टूडियो ने इस फिल्म के राइट्स को 230 करोड़ में खरीदा है। जी स्टूडियो द्वारा सैटेलाइट, थियेटर्स के साथ साथ डिजीटल के लिये भी राइट्स खरीदे गए हैं। इस डील के अंतर्गत सलमान खान प्रोडक्शंस में बनने वाली अन्य फिल्मो को भी ज़ी स्टूडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा। सलमान की फिल्म राधे ईद के समय रिलीज हो सकती है।
Tags: Salman Khan, Radhe, Zee Studios
Courtesy: ABP LIVE