फोटो: iStock
शरीर को बीमारी से लड़ने में मदद करते हैं ये विटामिन
शरीर को मजबूत बनाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए विटामिन का शरीर में होना बहुत जरुरी है। इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में विटामिन डी, विटामिन सी और जिंक का उपयोग करना चाहिए। विटामिन डी शरीर के डैमेज को खत्म करता है। विटामिन सी भी व्हाइट ब्ल्ड सेल को कम करता है। ये शरीर को इंफेक्शन से लड़ने की ताकत देता है। जिंक भी शरीर में होने वाले डैमेज को रोकता है।
Tags: Vitamin D, vitamin c, vitamins, ZINC
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: TOI
इन आहारों के द्वारा जिंक की कमी को किया जा सकता है दूर
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ज़िंक जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। ज़िंक इम्यूनिटी मजबूत बनाने में भी मदद करता है। ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने से लेकर हार्ट, स्किन और बालों के लिए भी ज़िंक काफी जरूरी है। जिंक की कमी से, वजन कम होना, स्वाद और गंध कम पता चलना, मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है इसके लिए तिल, लहसून, अदरक, मशरूम आदि आहार लेना चाहिए जिससे जिंक की कमी पूरी होगी।
Tags: ZINC, Health, garlic, Mushroom
Courtesy: Onlymyhealth
फ़ोटो: Webd
कोरोना वायरस से बचाने में विफल है विटामिन-सी और जिंक सप्लीमेंट्स
'जामा नेटवर्क ओपन' नाम की अमेरिकी मेडिकल जर्नल में एक शोध प्रकाशित हुआ है जिसमें विटामिन-सी और जिंक को कोविड-19 के इलाज में मददगार बताने वाले सभी दावों को फेल कर दिया है। जॉन हॉपकिंस के डॉ. एरिन मिचोस और हाउस मेथोडिक्ट के डॉ. मिगिल कैंजोस ने बताया कि शोध के दौरान 214 लोगों पर लिए परीक्षण में यह दोनों सप्लीमेंट्स अपना असर दिखाने में असफल रहे। इससे उलट जिन लोगों ने इन सप्लीमेंट्स का हाई डोज़ लिया उन पर इसके साइडइफेक्ट्स भी देखने को मिले। … read-more
Tags: Coronavirus, research, vitamin c, ZINC
Courtesy: Aajtak news