Zomato

फोटो: Wikimedia

ज़ोमैटो के फूड डिलीवरी सीईओ के रूप में हुए पदोन्नत राकेश रंजन

ऑनलाइन फूड लाइवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे (Q4 FY23) रिपोर्ट करने के बाद सीनियर लीडरशिप टीम में बदलाव किया है। Zomato ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को एक फाइलिंग में सूचित किया कि उसने राकेश रंजन को अपने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस का सीईओ और रिंशुल चंद्रा को फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस का सीओओ नियुक्त किया है। कंपनी ने ऋषि अरोड़ा को कंपनी की सहायक कंपनी हाइपरप्योर… read-more

शनि, 20 मई 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ZOMATO, rakesh ranjan, food delivery ceo

Courtesy: India TV News

Zomato

फोटो: The Financial Express

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर 14 फीसदी से ज्यादा गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का शेयर 14 फीसदी से ज्यादा गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये से 36,848.70 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे निवेशकों के 96,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शेयर में बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयरों में अब तक उसके ऑल टाइम हाई से 72% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 07:53 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Food Delivery, Company, ZOMATO, Share, list

Courtesy: Amar ujala

Zomato

फ़ोटो: Entracker

ब्लिंकिट को खरीदने के बाद जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर  7.90% टूटकर 60.65 रुपये पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को जोमैटो के शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी। ब्लिंकिट को खरीदने के ऐलान के बाद जोमैटो का शेयर 14% से ज्यादा टूट चुका है।  कंपनी के ऑल-स्टॉक डील में 4,447 करोड़ रुपये (568.16 मिलियन डॉलर) में ब्लिंकिट को खरीदा है।

मंगल, 28 जून 2022 - 07:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Blinkit, ZOMATO, Deal, Share, down, Fall

Courtesy: Jagran

Zomato

फ़ोटो: Mint

फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट का किया अधिग्रहण

ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के बोर्ड ने ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी ब्लिंकिट को खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह डील 568.16 मिलियन डॉलर यानी 4,447.48 करोड़ रुपये में हुई है। बता दें कि ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर्स के नाम से जाना जाता था। आपको बता दें कि ब्लिंकिट ऑल-स्टॉक डील में क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को मिनटों में किराना और अन्य आवश्यक चीजें पहुंचाता है। ब्लिंकिट का मई के महीने में औसत डिलीवरी समय 15 मिनट था।

शनि, 25 जून 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: ZOMATO, Blinkit, Food Delivery, Deal

Courtesy: Jagran

Zomato Over Instant Food Delivery Service

फोटो: Ind24

मप्र के गृह मंत्री ने जताई सड़क सुरक्षा की चिंता, जोमैटो से 10 मिनट की डिलीवरी योजना बदलने को कहा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, खाद्य वितरण कंपनी जोमैटो की 10 मिनट के भीतर फ़ूड डिलीवरी करने की सुविधा डिलीवरी करने वाले लोगों और सड़कों पर लोगों के जीवन को खतरे में डालती है। उन्होंने कंपनी को वितरण योजनाओं को बदलने के लिए कहा। मिश्रा ने कहा, जोमैटो को यातायात नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और तत्काल डिलीवरी प्रक्रिया के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं, यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया… read-more

शनि, 26 मार्च 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Madhya Pradesh, Home Minister, narottam mishra, ZOMATO, instant food delivery

Courtesy: Aajtak News

Zomato

फोटो: India TV

जोमैटो देगा ग्रोफर्स इंडिया को 15 करोड़ डॉलर का कर्ज, मुकुंद फूड्स में भी खरीदेगा हिस्सेदारी

Zomato ने मार्च 15 को जानकारी देते हुए बताया कि, Zomato के निदेशक मंडल ने डिजिटल किराना कंपनी 'ग्रोफर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' को 15 करोड़ डॉलर के कर्ज को हरी झंडी दे दी है। Zomato खाने पीने की चीजों के ऑनलाइन ऑर्डर और डिलीवरी के लिए एक प्लेटफॉर्म है। Zomato ने बताया कि, निदेशक मंडल ने फूड रोबोटिक्स और ऑटोमेशन कंपनी मुकुंद फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में 16.66 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर… read-more

बुध, 16 मार्च 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ZOMATO, investing, grofers india

Courtesy: ABP Live

Swiggy and Zomato

फोटो: Mint

अब स्विगी और जोमैटो से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना नहीं पड़ेगा महंगा

जीएसटी परिषद की बैठक में स्विगी, जोमैटो जैसे अन्य फूड डिलीवरी एग्रीगेटर्स को जनवरी 1, 2022 से हर ऑनलाइन ऑर्डर करने पर 5 प्रतिशत जीएसटी देने होगी। वहीं इस टैक्स के लगने से ग्राहकों की जेब को कोई अतिरिक्त फर्क नहीं पड़ेगा। अब तक उपभोक्ता 5 प्रतिशत टैक्स रेस्टोरेंट को देते है। अब उन्हें यह टैक्स रेस्टोरेंट को न देकर सीधे स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों को देना होगा।

रवि, 19 सितंबर 2021 - 10:01 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Swiggy, ZOMATO, GST, Online Food App

Courtesy: Etv Bharat

Zomato co-founder Gaurav Gupta

फोटो: The Economic Times

जोमैटो के सह संस्थापक गौरव गुप्ता ने कंपनी से दिया इस्तीफा

फूड डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जोमैटो के सह संस्थापक गौरव गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। गौरव ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जारी की है। वो कंपनी में आपूर्ति से जुड़े कामकाज का नेतृत्व करते थे। उन्हें सन 2019 में कंपनी के सह-संस्थापक के रूप में चुना गया था। गौरव के इस्तीफा देने के बाद से कंपनी का… read-more

बुध, 15 सितंबर 2021 - 05:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Gaurav Gupta, ZOMATO, business

Courtesy: Hindustan NEWS

Zomato

फोटो: Shortpedia

सितंबर 17 से किराना डिलीवरी सेवा बंद कर देगा Zomato

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने सितंबर 17 से अपनी ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसका मानना ​​है कि ग्रोफर्स में उसके निवेश से उसके शेयरधारकों के लिए इन-हाउस ग्रॉसरी प्रयासों की तुलना में बेहतर परिणाम मिलेंगे। Zomato के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किराना पायलट बंद करने के बाद फिलहाल अभी प्लेटफॉर्म पर किसी दूसरी किराना डिलीवरी शुरू करने की कोई योजना नहीं है

सोम, 13 सितंबर 2021 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: ZOMATO, stop grocery delivery service, shareholders

Courtesy: Zeebiz

Robin impressed to Delivery boy

फ़ोटो: Aaj Tak

डिलीवरी बॉय की मेहनत देखकर हैदराबाद के रॉबिन ने दी बाइक

हैदराबाद के रॉबिन ने जोमैटो पर चाय आर्डर की थी। जिसको डिलिवर करने मोहम्मद अकील नाम का एक लड़का आया। वो पूरी तरह बारिश में भीगा हुआ था, उससे बात की तो मालूम हुआ कि अकील इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर रहा है। उसकी मेहनत देखकर रॉबिन ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जिसके बाद वो पोस्ट खूब वायरल हो गई। अकील की मदद के लिए लोगों ने पैसे डोनेट किये। जिससे अकील को एक बाइक मिल सकी।

सोम, 21 जून 2021 - 05:47 PM / by अजहर फारूक

Tags: ZOMATO, Food Delivery, delivery boy, Hyderabad

Courtesy: Aaj Tak