फोटो: Scroll
US Open 2020 टूर्नामेंट में ओसाका-ज्वरेव जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
US ओपन टूर्नामेंट 2020 के क्वार्टर फाइनल मे चैंपियन नाओमी ओसाका ने जीत हासिल करके अपनी जगह बना ली है। वहीं दूसरी तरफ, पांचवां स्थान हासिल करके अलेक्सांद्र ज्वरेव ने पुरुष वर्ग में अपनी जगह को सुरक्षित कर लिया है। ओसका ने 6-3, 6-4 के अंको से अनेट कोंटावीट को हराकर विजय प्राप्त की है। अब क्वाटर फाइनल में अमेरिका की खिलाड़ी गैरवरीय शेल्बी रोजर्स का मुकाबला ओसाका से होगा।
Tags: US Open, US OPEN 2020, Naomi Osaka, Zverev Alexander
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR