फोटो: Aaj Tak
बाजार में जल्द आएगी DNA कोरोना वैक्सीन, तैयार हुईं 60लाख डोज
केंद्र सरकार जल्द ही पहली डीएनए आधारित कोरोना वैक्सीन बाजार में उतारने की तैयारी में है। सरकार ने इस वैक्सीन की कुल बनाई गई 60 लाख डोज खरीदने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त अक्टूबर में सरकार कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 28 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन खरीदेगी। यह वैक्सीन 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाई जाएगी, जिसको नुकीली सुई की बजाय अलग तरीके की मशीन से लगाया जाएगा।
Tags: Zydus Cadila, Coronavirus Vaccines, COVISHIELD, Covaxin
Courtesy: Jagran News
फोटो: India Today
कैडिला ने ZyCov-D वैक्सीन के उत्पादन के लिए शिल्पा मेडीकेयर से किया करार
देश को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए एक और हथियार मिलने वाला है। दवा निर्माता कंपनी कैडिला हेल्थकेयर ने अपनी बिना सुई वाली वैक्सीन ZyCov-D के उत्पादन के लिए सितंबर 24 को शिल्पा मेडिकेयर के साथ करार किया है। यह वैक्सीन 12 और उससे ज़्यादा वर्ष के लोगो को लगाई जाएगी। यह दुनिया की पहली डीएनए प्लास्मिड वैक्सीन है। इससे पहले भारतीय दवा नियामक ने ZyCov-D को अगस्त 20 को इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी।
Tags: Corona Vaccine, Covid-19, Zydus Cadila, zycov-D
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: ICMR Portal
भारत को मिला पहला डीनए युक्त कोविड टीका
डीसीजीआई द्वारा 'जाइडस केडिला' के कोविड टीके 'जोइकोव-डी' को आपातकालीन मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। इसकी बात की जानकारी सरकार ने अगस्त 20 को दी। तीन खुराक वाले इस टीके के लिए आवेदन जुलाई में किया था। अहमदाबाद स्थित इस फार्मा कंपनी ने बताया कि इस टीके के लिए 50 से अधिक केंद्रों पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा किया गया है। जोइकोव-डी दुनिया का पहला डीएनए टीका है जो कोविड के संक्रमण को कम करने के लिए प्रयोग किया जाएगा।
Tags: DCGI, Covid Vaccine, Zydus Cadila, zycov-D
Courtesy: India.Com
फ़ोटो: India Tv
देश को मिल सकती है बिना इंजेक्शन वाली ZyCoV-D वैक्सीन
जायडस कैडिला ने अपनी बिना सुई वाली ZyCov-D वैक्सीन के लिए DCGI से इमरजेंसी मंज़ूरी की मांग की है। ZyCoV-D का तीसरे चरण का ट्रायल हो चुका है। ये वैक्सीन 12-18 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित है। कंपनी ने सालाना 10-12 करोड़ खुराक बनाने की बात कही है। ZyCoV-D की कुल तीन खुराक लेनी होती है। इसमें सुई की जरूरत नहीं पड़ती। इसे एक मशीन में लगाकर बांह पर लगाते हैं। मशीन पर लगे बटन को क्लिक करने से दवा शरीर में पहुंच जाती है।
Tags: DCGI, Zydus Cadila, zycov-D, Covid-19
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Medical Dialogues
कोरोना संक्रमितों पर चिकित्सकीय परीक्षण का दूसरा चरण हुआ पूरा: जायडस कैडिला
कैडिला हेल्थकेयर समूह के तहत जायडस कैडिला ने कहा है कि, ''कोविड-19 के मरीजों पर चिकित्सकीय परीक्षण का दूसरा चरण बायोलॉजिकल थेरेपी 'पेगीहेप' के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।'' उन्होंने यह भी बताया है कि, दूसरे चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद, अब कंपनी चिकित्सकीय परीक्षण का तीसरा चरण शुरू करने वाली है। जायडस कैडिला ने यह भी बताया है कि, ''पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा - 2बी ने कोविड-19 के मरीजों में उल्लेखनीय रूप से वायरल को कम किया है और… read-more
Tags: Coronavirus, Covid Vaccine, Zydus Cadila
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR