
फ़ोटो: Getty images
अब मिलेगी कोरोना से राहत, जनवरी 16 से देश में शुरू होगा टीकाकरण
भारत सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दो स्वदेशी टीकों को मंजूरी दे दी है। देश के हर कोने में टीकाकरण को लेकर ड्राई रन भी किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी 9 के दिन वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए बैठक की जिसमें टीकाकरण का प्लान बनाया गया है। जनवरी 16 से देश में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें सबसे पहले देश के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा, इसके पश्चात देश के सभी 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिकों को टीका लगाया जाएगा।