johnson and johnson vaccine

फोटो: PBS

जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को ब्रिटेन ने दी मंजूरी

ब्रिटेन ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन को मंजूरी दे दी है । ब्रिटेन के मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेट्री अथॉरिटी (MHRA) ने मई 28 को वैक्सीन को मंजूरी दी है । ब्रिटेन में अब तक चार वैक्सीनों को अप्रूवल दिया जा चुका है। इस वैक्सीन की एफिकेसी रेट 72% है। ब्रिटेन ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन के 2 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया है ।

शनि, 29 मई 2021 - 09:10 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Johnson & Johnson, Britain, Coronavirus Vaccines, approval

Courtesy: Bhaskar

Himachal government

फोटो: Tinka Tinka

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल दिवस पर सरकार ने दिया जेल कैदियों को तोहफा

हिमाचल प्रदेश में अप्रैल 15 को हिमाचल दिवस के मौके पर सरकार ने प्रदेश की जेलों में बंद उम्र कैद की सजा काट रहे 33 कैदियों को सजा पूरी होने से पहले रिहा करने की बड़ी मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के साथ ही सरकार ने सभी की तत्काल रिहाई के आदेश भी जारी कर दिए हैं। जेल विभाग की ओर से फरवरी में सरकार को रिहाई का प्रस्ताव भेजा गया था। रिहाई कैदियों का चयन अच्छे व्यवहार, उम्र के आधार पर होगा।

बुध, 14 अप्रैल 2021 - 04:31 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Himachal Pradesh, State goverment, approval, Prisoners, release, special day

Courtesy: Amar Ujala