India Vs England 2nd Test

फोटो: Times of India

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अगस्त 12 से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम ने पिछले सात सालों में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। इस मैच में भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के कारण खेलने पर संशय है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। 

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 09:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: india cricket, England Cricket, Cricket, sports

Courtesy: Amar Ujala News

India Vs England 1st Test Match

फोटो: Times Now

बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस पूरे मुकाबले में भारत ने दबदबा बनाए रखा। मैच के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी, लेकिन पूरे दिन हुई बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला अगस्त 12 से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। 

सोम, 09 अगस्त 2021 - 09:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: india cricket, England Cricket, India-England Test Series, sports

Eng Vs Pak 1st T20

फोटो: TOI

पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की तूफ़ानी पारी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहले टी20 मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया। ट्रेंटब्रिज में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 233 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड की टीम 20 ओवेरों में 201 रन ही बना सकी। तीन टी20 मैचों की इस शृंखला में पाकिस्तान 1-0 से आगे है।

शनि, 17 जुलाई 2021 - 10:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Pakistan Cricket, England Cricket, Cricket, sports

Courtesy: India TV News

India Vs England

फोटो: CricketTimes.com

भारत को हरा इंग्लैंड ने जीती टी20 सीरीज

इंग्लैंड ने भारतीय टीम को जुलाई 14 को खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में आठ विकेट से हराकर टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। जवाब में 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने आठ गेंद रहते ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 

गुरु, 15 जुलाई 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: England Cricket, Indian Cricket, Cricket, sports

Courtesy: Aaj Tak News

Pakistan VS England

फोटो: Indian Express

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुई टीम इंग्लैंड की घोषणा

पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई 16 से शुरु होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैैंड की 16 सदस्यीय टीम में कप्तान इयोन मोर्गन, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को चुना गया है। सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में, दूसरा हेडिंग्ले और तीसरा ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड पाकिस्तान का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुुकी है।

बुध, 14 जुलाई 2021 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Pakistan Cricket, England Cricket, Cricket, cricket t20

Courtesy: ABP news

England Cricket Team

फोटो: Cricbuzz.com

इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप कर पाकिस्तान से जीती वनडे सीरीज

इंग्लैंड ने जुलाई 13 को खेले गए अंतिम वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को दो ओवर शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर 3-0 से वनडे शृंखला जीत ली। अंतिम वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के 158 रनों के दम पर विपक्षी टीम को 332 रनों का विशाल स्कोर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने आसानी से तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया।   

बुध, 14 जुलाई 2021 - 11:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: England Cricket, Pakistan Cricket, Cricket, sports

Courtesy: India TV News

Newzealand Test Team

फोटो: DNA India

1999 के बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में जीती टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर न्यूजीलैंड ने अपना कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड में 22 साल बाद न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में जीत मिली है। न्यूजीलैंड इससे पहले 1999 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीता था। सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से इंग्लैंड को हराकर यह कारनामा किया। बता दें, सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा था।

रवि, 13 जून 2021 - 08:26 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: England Cricket, newzeeland, Test Cricket, Trent Boult

Courtesy: Aajtak

James Anderson

फोटो: ESPNcricinfo

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में उतरते ही उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया है। यह एंडरसन का कुल 162वां टेस्ट मैच है। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर एलीएस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने इंग्लैंड की ओर से 161 टेस्ट मैच खेले हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 10:10 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Test match Series, James Anderson, England Cricket, England Cricket Board

Courtesy: Jagran

Ollie-Robinson

फोटो: The Indian Express

डेब्यु टेस्ट में 7 विकेट चटकाने वाले ओली रॉबिन्सन को ECB ने किया निलंबित

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 7 विकेट चटकाने वाले ओली रॉबिन्सन को निलंबित कर दिया है। ओली को अपने करीब एक दशक पुराने नस्लवाद और सैक्सिस्ट ट्वीट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित किया गया है। हालांकि वे काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं, उनको ये छूट दी गई है। लेकिन अब वे जून 10 से एजबेस्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

सोम, 07 जून 2021 - 12:35 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: ECB, Cricket, New Zealand, England Cricket

Courtesy: Jagran News

Jofra Archer

फोटो: ESPN

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कराई कोहनी की सर्जरी

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि लंबे समय से कोहनी की चोट का सामना कर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी सर्जरी करवा ली है। आईपीएल के शुरू होने से पहले ही जोफ्रा आर्चर की चोट में दिक्कत आनी शुरू हो गयी थी, जिसके बाद वे इंग्लैंड वापस लौट गए थे। फिलहाल एक महीने बाद डॉक्टरों द्वारा बताया जाएगा कि वे कब गेंदबाजी के लिए उतर सकते हैं।

बुध, 26 मई 2021 - 08:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Jofra Archer, fast bowler, Cricket, England Cricket

Courtesy: Live Hindustan