Yuzvendra Chahal

फोटो: Liberal TV

युजवेंद्र चहल ने लॉर्ड्स में चटके चार विकेट, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लॉर्ड्स में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले चहल पहले भारतीय बने है। जुलाई 14 को खेले गए मुकाबले में चहल ने जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली जैसे अहम खिलाड़ियों का विकेट लिया। इस मैच में चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट झटके।

शुक्र, 15 जुलाई 2022 - 03:05 PM / by रितिका

Tags: England, India, Yuzvendra Chahal, Cricket

Courtesy: ABP Live

Md Shami

फोटो: The Indian Express

मोहम्मद शमी बने 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज

भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शानदार रिकॉर्ड बनाया है। मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज़ 150 विकेट लिए है। शमी ने ये रिकॉर्ड 97 मैचों में हासिल किया है। 150 विकेट लेने के लिए उन्होंने सिर्फ 4071 बॉल खेले है। मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 80 वनडे में 151 विकेट लिए है, जिसमें 69/5 उनका बेस्ट पर्फॉर्मेंस है।

बुध, 13 जुलाई 2022 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: Indian Bowler, Mohammad shami, England, India

Courtesy: AajTak

INDIA,ENGLAND

फोटो: Cricket Addictor

इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने से चूकी भारतीय टीम, 2-1 से जीती सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 42) की बदौलत टीम ने 215 रन बनाए। भारतीय टीम के सूर्यकुमार यादव (117) के शतक के बाद भी टीम 198 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार के टी20 करियर का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक है। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

सोम, 11 जुलाई 2022 - 10:15 AM / by रितिका

Tags: Suryakumar Yadav, India, india cricket, England

Courtesy: News 18 Hindi

T-20

फोटो: ABP

भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में दी मात

 भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन के द रोज बॉल में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से मात दी है। भारतीय टीम ने पहला मैच जीतकर सीरीत में बढ़ बनाई है। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए और 33 रन देकर चार बड़े विकेट भी झटके। टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में हार्दिक का ये सबसे शानदार प्रदर्शन है। 

शुक्र, 08 जुलाई 2022 - 02:35 PM / by रितिका

Tags: India, England, T20, Hardik Pandya

Courtesy: ABP Live

Ind Vs Eng

फोटो: BBC

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ने भारत को हराकर सात विकेट से जीता

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। यह मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य था। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। कोरोना की वजह से पांचवां मैच नहीं हो पाया था। यह मैच अब खेला गया और इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज की हार टाल दी। 

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 05:55 PM / by Pranjal Pandey

Tags: test, England, India, Draw, series

Courtesy: News18

Rishabh pant

फोटो: The Week

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तोड़े कई रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। इस तरह एजबेस्टन में जारी इस मैच में उन्होंने 203 रन बनाए। पंत ने दिग्गज फारुख इंजीनियर का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। फारुख ने मुंबई में साल 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल 187 रन बनाए थे। इसके साथ ही पंत विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

सोम, 04 जुलाई 2022 - 05:54 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Rishabh Pant, test, Records, England

Courtesy: News18

Jasprit Bumrah

फोटो: Free Press Journal

डेब्यू कप्तान के तौर पर बुमराह ने बनाए सबसे अधिक रन, तोड़ा 46 वर्षों का रिकॉर्ड

एजबेस्टन टेस्ट में डेब्यू करने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले 1976 में बिशन बेदी ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाए थे। इसी मैच में इंग्लैंड के सीनियर गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन दिए है। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए है।

रवि, 03 जुलाई 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Jasprit Bumrah, England, india cricket

Courtesy: ABP Live

Rishabh Pant

फोटो: The Indian Express

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने जड़ा शतक

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ बंत ने शानदार शतक जड़ते हुए 146 रनों की पारी खेली। हालांकि वो रूट की गेंद पर जैक क्राउली के हाथों कैच हो गए। पारी में उन्होंने 20 चौके और चार छक्के जड़े। पंत की इस पारी ने टीम को मजबूती दी और टीम ने पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए है।

शनि, 02 जुलाई 2022 - 09:40 AM / by रितिका

Tags: sports, Rishabh Pant, England, Test match Series

Courtesy: AajTak News

New White Ball Captain

फोटो: One India

जोस बटलर बने इंग्लैंड के नए व्हाइट-बॉल कप्तान

इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बाद इंग्लैंड ने जोस बटलर को अपना नया व्हाइट-बॉल कप्तान नियुक्त किया है। मॉर्गन ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवानिवृत्ति की घोषणा की। बटलर ने कहा, "मैं पिछले सात वर्षों में इयोन मोर्गन के उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए अपना हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहता हूं। वह एक प्रेरणादायक नेता रहे हैं, और उनके तहत… read-more

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 09:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jos Buttler, England, new white ball captain

Courtesy: Live Hindustan

england vs new zealand

फोटो: BBC

इंग्लैंड ने चौके छक्कों के मदद से बनाए 1000 रन

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जीत हासिल की है। इस मैच में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। इस मैच की खासियत रही कि इसमें चौके और छक्कों की बदौलत 1000 से अधिक रन बनाए गए। मैच में कुल 225 चौके और 24 छक्के लगे। इससे पूर्व भारत ने वर्ष 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 238 चौके और चार छक्कों की मदद से 976 रन बनाए थे।

बुध, 15 जून 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: Jonny Bairstow, England, New Zealand Cricket Board, New Zealand Cricket

Courtesy: News 18 Hindi