Facebook

फोटो: Facebook

फेसबुक ने की मैसेंजर में नई बेहतरीन सुविधाओं की घोषणा

फेसबुक ने घोषणा की है कि वह मैसेंजर पर वॉयस और वीडियो कॉल को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बनाने के विकल्प के साथ लापता संदेशों के लिए अपडेटेड कंट्रोल का विकल्प लॉन्च करेगा। मैसेंजर के उत्पाद प्रबंध निदेशक रूथ क्रिकेली ने कहा, लोगों को उम्मीद है कि उनके मैसेजिंग ऐप सुरक्षित और निजी होंगे और इन नई सुविधाओं के साथ हम उन्हें इस बात पर अधिक नियंत्रण दे रहे हैं कि वे अपनी कॉल और चैट को कितना निजी रखना चाहते हैं। 

रवि, 15 अगस्त 2021 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Facebook, Messenger, encrypted chat

Courtesy: Newstrack

Rahul Gandhi

फोटो: News 18

टि्वटर के बाद राहुल गांधी के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कार्यवाही की मांग

राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट लॉक होने के बाद कुछ समय के लिए ब्लू टिक भी हटाया गया। अब राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर कार्यवाही करने की मांग की है। आयोग ने कहा की राहुल गांधी ने रेप पीड़िता के माता-पिता की पहचान को उजागर कर पोक्सो एक्ट का उल्लंघन किया है। ये पोक्सो एक्ट की धारा 23 का उल्लंघन है।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 07:50 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Rahul Gandhi, POCSO Act, Social Media, Instagram, Facebook

Courtesy: Amar Ujala News

Facebook & Twitter

फोटो: Tech Crunch

अगले महीने से फेसबुक और ट्विटर करेंगे बड़े बदलाव

अगस्त महीने में ट्विटर और फेसबुक अपने फीचर में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं। ट्विटर अब फ्लीट फीचर को बंद करने जा रहा है। फ्लीट फीचर में, तस्वीर अपने आप गायब हो जाएगी या 24 घंटे के भीतर टेक्स्ट डिलीट हो जाएगा। फेसबुक अपनी फ्लैगशिप सर्विस का विस्तार करने जा रहा है। कंपनी ने मार्केट में अपना पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है। फेसबुक और उसके मैसेंजर के अलावा, अन्य उत्पादों व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में भी फेसबुक भुगतान जोड़ा जाएगा। 

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 02:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Facebook, Twitter, change

Courtesy: ZEE News

US President Biden

फोटो: BBC News

ग़लत सूचनाओं का प्रसार "लोगों को मार रहा है: राष्ट्रपति जो बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने झूठ फैलाने में सोशल मीडिया की कथित भूमिका से जुड़े एक सवाल पर कहा कि ग़लत सूचनाओं का प्रसार "लोगों को मार रहा है"। बाइडन कोरोना वैक्सीन और महामारी के बारे में फैले झूठ पर जवाब दे रहे थे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने भी कहा था कि फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म कोरोना टीकों से जुड़ी भ्रामक जानकारियों से निपटने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहे हैं।… read-more

शनि, 17 जुलाई 2021 - 08:15 PM / by देवजीत सिंह

Tags: The White House, US President, Facebook, Covid-19, Coronavirus Vaccines, Fake News

Courtesy: BBC News

Supreme Court Of India

फोटो: The New Indian Express

केंद्र की गुहार, सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित हो सभी याचिकाएं

विभिन्न उच्च न्यायालयों में नये सूचना प्रौद्योगिकी नियमों की वैधता के खिलाफ दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने को केंद्र सरकार ने फरियाद लगाई है। सरकार चाहती है कि सर्वोच्च न्यायालय इस मामले में एक अधिकृत फैसला सुनाए। सरकार के नए सूचना प्रौद्योगिकी नियम फेसबुक, टि्वटर जैसे अन्य सोशल मीडिया तथा ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी के लिए बनाए गए हैं, जिसके तहत इन्हें देश के भीतर एक शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी।… read-more

गुरु, 08 जुलाई 2021 - 12:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: IT Rules, Social Media, Twitter, Facebook

Courtesy: Amarujala News

Aditi Singh

फोटो: 91Mobiles

माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में खामी निकालने वाली अदिति सिंह को मिले 22 लाख रुपये

माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सिस्टम में खामी खोजने वाली अदिति सिंह को माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से 22 लाख का इनाम दिया गया है। इससे पहले भी अदिति फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, टिक टॉक, इथेरियम सहित 40 से ज्यादा कंपनियों के ऑनलाइन सिस्टम में खामियां निकाल कर इनाम जीत चुकी हैं। अदिति अब तक 44 लाख रुपये बतौर इनाम पा चुकी है। अदिति सिंह को अपनी कामयाबी के चलते यूनाइटेड नेशंस के हॉल ऑफ फेम में भी जगह मिली है।

गुरु, 01 जुलाई 2021 - 09:40 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Microsoft Azure, Ethical Hacking, bugs, Facebook

Courtesy: Aajtak

Instagram

फोटो: Trendy Bapu

Instagram अपने यूज़र्स को देगा डेस्कटॉप कंप्यूटर से फ़ीड पोस्ट करने की अनुमति

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे यूजर्स अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप से ​​फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। फेसबुक की प्रवक्ता क्रिस्टियन पाई ने कहा, 'कई लोग अपने कंप्यूटर से इंस्टाग्राम एक्सेस करते हैं और हम उनके डेस्कटॉप ब्राउजर से फीड पोस्ट बनाने की क्षमता का परीक्षण कर रहे हैं। पहले, इंस्टाग्राम केवल फोन के लिए बनाया गया था, यह मानते हुए कि लोग बाहर जाएंगे और इसके साथ तस्वीरें लेंगे।

शुक्र, 25 जून 2021 - 05:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Instagram, feature, Facebook

Courtesy: Business Today

Facebook

फोटो: The Forbes

FB ने इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई के लिए शुरू की कमीशन योजना

फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा है कि इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर्स अब उन उत्पादों से कमीशन कमा सकेंगे, जिन्हें उनके फॉलोअर्स उनकी प्रोफाइल से खरीदते हैं। 'नेटिव एफिलिएट टूल' नाम का नया फीचर क्रिएटर्स को "अपने उत्पादों को सीधे प्रशंसकों को दिखाने और बेचने" की अनुमति देगा। इसके अलावा, पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, सामग्री निर्माताओं से ऐसी पोस्ट के शीर्ष पर "कमीशन के लिए योग्य" टैग दिखाया जाएगा।

शुक्र, 11 जून 2021 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Facebook, instagram creators, COMMISION

Courtesy: Times Of India

Donald Trump

फोटो: THE ECONOMIC TIMES

फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दो साल के लिए किया निलंबित

हिंसा को बढ़ावा देने के मामले में फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को दो साल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि उसकी जांच में जनवरी 6 को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास किया। ट्रंप ने फेसबुक के इस फैसले को उन 7.5 करोड़ वोटरों का अपमान बताया जिन्होंने उनको वोट दिया।

शनि, 05 जून 2021 - 11:30 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Facebook, Banned, Donald Trump, Mark Zuckerberg

Courtesy: NavBharat Times

facebook-instagram-twitter

फोटो: MPNRC

नए दिशा-निर्देशों का पालन करने की डेडलाइन खत्म, तो क्या बैन होंगे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम!

भारत सरकार ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को नई दिशा-निर्देशों की मंजूरी देने के लिए मई 25 तक की डेडलाइन दी थी, ऐसे में मई 26 से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लागू हो जाएंगे। हालांकि फेसबुक ने डेडलाइन खत्म होने से पहले बयान जारी करके कहा कि, वो नई दिशा-निर्देशों का सम्मान करती है और उनको लेकर सरकार से बातचीत चल रही है। इसके साथ ही कंपनी दिशा-निर्देशों लागू करने की दिशा में काम कर रही है।

बुध, 26 मई 2021 - 10:15 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Facebook, Twitter, Instagram, Social Media, Banned

Courtesy: Jagran