Yogi Government

फोटो: The India Rise

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनाएगी फैमिली कार्ड

उत्तर प्रदेश में सरकार अब राज्य के हर परिवार को फैमिली कार्ड बनाकर देगी। इस कार्ड से परिवार के सदस्यों को रोजगार, नौकरी पाने में मदद मिल सकेगी। जानकारी के मुताबिक फैमिली कार्ड 12 अंकों का होगा, जिससे परिवार की पूरी जानकारी मिल सकेगी। इसे समाज कल्याण विभाग को लागू करने के निर्देश दिए गए है। शुरू में राशन कार्ड से डाटा इकट्ठा किया जाएगा। अगर एक परिवार को योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो सरकार को इसकी जानकारी होगी।

शनि, 30 जुलाई 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: Yogi Government, UP government, Yogi Adityanath, family card

Courtesy: AajTak

CM Yogi Adityanath

फोटो: Good News Today

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला, राज्य के हर परिवार को मिलेगा फैमिली कार्ड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया परिवार कल्याण कार्ड नामक योजना बनाई है, जिसमें राज्य के हर परिवार को फैमिली कार्ड दिया जाएगा। ये कार्ड 12 अंको का होगा जिसमें परिवार की पूरी जानकारी होगी। इस कार्ड की मदद से सरकार रोजगार दिलाने में मदद भी करेगी। कार्ड के जरिए राज्य सरकार की हर योजना से परिवारों को जोड़ा जाएगा ताकि उनका लाभ जनता तक पहुंचे। इसके जरिए सरकार लाभार्थियों तक पहुंच आसान बनाना चाहती है।

रवि, 24 जुलाई 2022 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh, UP government, Yogi Adityanath

Courtesy: news 18

Yogi Adityanath

फोटो: ABP News

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कर्मचारियों को देगी कैशलेस हेल्थ कार्ड

उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए पांच लाख रुपये तक की कैशलेस सुविधा मिलेगी। वहीं सरकारी संस्थानों में खर्च की कोई सीमा नहीं होगी। आयुष्मान योजना के जरिए मिल रही इस कैशलेस सुविधा के जरिए कर्मचारियों को राहत मिलेगी। ये सुविधा पंडित दीन गयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत दी जाएगी। इस योजना के लिए पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

गुरु, 21 जुलाई 2022 - 03:10 PM / by रितिका

Tags: Cashless health card, UP government, ayushmaan yojana

Courtesy: news 18

Yogi Adityanath

फोटो: Lokmat

लुलु विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई 18 को लुलु मॉल का जिक्र करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। योगी ने कहा कि नया मॉल राजनीति का अड्डा बन गया है। योगी ने कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन, स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर निर्देश जारी किए है। बैठक में मंडल, रेंज, जोन, जनपद में तनात वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: Yogi Adityanath, UP Police, UP government

Courtesy: ABP Live

UP Police

फोटो:Newstrack

उत्तर प्रदेश में हुए 11 आईपीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश में जुलाई 17 को योगी सरकार ने 11 अफसरों के तबादले कर दिए है। योगी सरकरा ने एसपी कन्नौज राजेश श्रीवास्तव को पद से हटा दिया है। राजेश को किसी जगह नियुक्ति नहीं मिली है। कुंवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज बनाया गया है। बीके मौर्या डीजी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात किए गए है। अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी ट्रैफिक बनाया है। शफीक अहमद को पीटीसी सीतापुर से हटाकर वेटिंग में डाला गया है।
 

रवि, 17 जुलाई 2022 - 02:20 PM / by रितिका

Tags: Uttar Pradesh, UP government, UP Police

Courtesy: AajTak News

Mohammed Zubair

फोटो: Jansatta

यूपी सरकार ने मोहम्मद जुबैर के मामलों की जांच के लिए बनाई एसआईटी

उत्तर प्रदेश में ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर से संबंधित मामलों की जांच अब एसआईटी करेगी। योगी सरकार ने आईजी प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। जुबैर के खिलाफ सीतापुर, लखीनपुर खीरी, हाथरस और मुजफ्फरनगर में मामले दर्ज है। जुबैर न्यायिक हिरासत में है जहां उनकी जमानत याचिका पर जुलाई 13 को सुनवाई होगी। बता दें कि जुबैर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है।

बुध, 13 जुलाई 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Uttar Pradesh, UP Police, SIT, UP government

Courtesy: ABP Live

Yogi

फोटो: Zee News

योगी सरकार उत्तर प्रदेश को बनाएंगी सबसे बड़ा हब

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने तय किया है कि राज्य में चिकित्‍सीय सेवाओं पर विशेष जोर दिया जाए। राज्य में नर्सिंग पाठ्यक्रम में 7000 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। राज्य सरकार ने 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत सीटों की बढ़ोतरी की है। यहां जुलाई 15 से 09 नर्सिंग स्कूल शुरू होंगे, जबकि अगस्त माह में 35 एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भी शुरू होंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है की सभी संस्थानों में पर्याप्त फैकल्टी उपलब्ध कराए जाने की बात कही है… read-more

शुक्र, 08 जुलाई 2022 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: UP government, CM Yogi Adityanath, nursing, health care

Courtesy: NEWS18HINDI

cm yogi adityanath

फोटो: The New Indian Express

सीएम योगी ने किया हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी या स्वरोजगार देने का वादा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित ऋण मेले में कहा कि राज्य सरकार परिवार कार्ड जारी करेगी, जिसके शीघ्र ही परिवारों की मैपिंग होगी जहां किसी सदस्य को कभी सरकारी नौकरी नहीं मिली है। राज्य सरकार के इस कदम से युवाओं को सरकारी नौकरी या स्वरोजगार दिया जाएगा। सीएम ने इस मौके पर एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत सामान्य सुविधा केंद्रों का उद्घाटन भी किया।

शुक्र, 01 जुलाई 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: UP government, UP government decision, CM Yogi Addityanath, Yogi Adityanath

Courtesy: Zee News

Kumbh 2025

फोटो: The Wire

साल 2025 में पहले से भव्य होगा कुंभ का आयोजन: यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने घोषणा करते हुए बताया, साल 2025 में कुंभ मेले का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, आम चुनाव 2024 को देखते हुए समय से पहले व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाये। राज्य सरकार साल 2025 में कुंभ में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ जमा होने की उम्मीद कर रही है। जुलाई महीने में कुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर योगी आदित्यनाथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाएंगे।

सोम, 27 जून 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: kumbh 2025, UP government, Yogi Adityanath

Courtesy: Latestly News

UP Government Yogi Adityanath

फोटो: Business Today

योगी सरकार ने लोक संगीत को बचाने के लिए उठाया बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब राज्य के 58 हजार गांवों को म्यूजिक किट बांटेगी जो कि राज्य में लोक संगीत की परंपरा को जीवित रखने में मददगार साबित होगी। इसमें ढोल, झांझ, हारमोनियम जैसे इंस्ट्रूमेंट्स शामिल होंगे। इस संबंध में संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को बिरहा, आल्हा और भजन गाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। लोक संगीत को बचाने के उद्देश्यसे जिलों को पंजीकृत कर लोक कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

शुक्र, 17 जून 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: UP government, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Government, Music

Courtesy: Zee News