Jeff Bezos

फोटो: First Post

अमेज़ॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने किया कंपनी सीईओ के पद से इस्तीफा देने का ऐलान

अमेज़ॉन के संस्थापक एवं सीईओ जेफ बेजोस ने एक पत्र के माध्यम से बताया कि वो इस साल के अंत मे अमेज़ॉन के सीइओ पद से इस्तीफा देने वाले हैं। उन्होंने एंडी जेसी को कंपनी का नया सीईओ चुना है। एंडी जेसी वर्तमान में अमेज़ॉन वेब सर्विस के प्रमुख हैं। जेफ बेजोस ने अमेज़ॉन को एक स्टार्टअप के तौर पर 1995 में लॉन्च किया था और आज यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार है।

बुध, 03 फ़रवरी 2021 - 11:50 AM / by Suman Shekhar

Tags: Amazon, CEO, Jeff Bezos

Courtesy: Dainik Bhaskar

Elon Musk-World's Richest man

फोटो: Business Standard

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने इलोन मस्क, जेफ बेजोज को छोड़ा पीछे

टेस्ला इन्क और स्पेसएक्स के मालिक इलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके है। मस्क ने अमेज़ॉन कंपनी के मालिक जेफ़ बेजोज को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान पर जगह बना ली है। इलोन मस्क की कुल संपत्ति बढ़ कर 188.5 अरब डॉलर हो गयी है वही जेफ़ बेजोज की 181 डॉलर है। जेफ़ बेजोज़ 2017 से शीर्ष स्थान पर थे। पिछले एक साल में इलोन मस्क की संपत्ति में छह गुना बढ़ोतरी हुई है जो 2019 में 30 अरब डॉलर थी। 

शुक्र, 08 जनवरी 2021 - 02:36 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Elon Musk, Jeff Bezos, World's Richest Man

Courtesy: ZEE NEWS