सीएम योगी

फोटोः gitty images

हाथरस गैंगरेप मामले में SIT को जाँच करने के लिए मिला और 10 दिन का समय

उत्तर प्रदेश हाथरस गैंगरेप मामले में यूपी सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT ) को जाँच करने के लिए 10 दिन का और वक़्त दिया है। हालांकि SIT को अक्टूबर 7 को अपनी रिपोर्ट देनी थी। यूपी के गृहमंत्री अवनीश अवस्थी ने न्यूज़ एजेंसी को जानकारी दी कि योगी आदित्यनाथ के आदेश के हिसाब से SIT को अपनी रिपोर्ट को सबमिट करने के लिए जो वक़्त दिया गया था, उसे 10 दिन और बढ़ा दिया गया है। 

बुध, 07 अक्टूबर 2020 - 12:05 PM / by vikas prakash

Tags: hathras gangrape, Uttar Pradesh, SIT

Courtesy: NDTV Hindi

Sushant Singh Rajput

फोटोः The Tribune

सुशांत सिंह केस में आज होने वाली AIIMS और सीबीआई की बैठक सितम्बर 22 तक टली

सुशांत सिंह राजपूत केस मे आज AIIMS और सीबीआई (CBI) के बीच होने वाली बैठक को सितम्बर 22 तक स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक में पोस्टमॉर्टेम को लेकर चर्चा होगी और उम्मीद की जा रही है की यह भी निर्णय लिया जाएगा की यह एक स्युसाइड केस है या फिर मर्डर। सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने अब तक की जांच का ब्यौरा और जांच में जुटाए गए सारे सबूत वरिष्ठ अफसरों को सौंप दिया है। इसके बाद भी जांच अब तक जारी है।  

रवि, 20 सितंबर 2020 - 02:46 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Sushant Singh Rajput, CBI, SIT, AIIMS

Courtesy: AAJTAK News