Aus vs Pak

फोटो: Hindustan Times

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच नवंबर 11 को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से एक रोमांचक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार टी20 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंच गया है। अब नवंबर 14 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल में पहुंचा था। जहां ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

शुक्र, 12 नवंबर 2021 - 09:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: T20 World Cup, Australia, Pakistan, Finals

Courtesy: Amar Ujala News

Aus vs Pak

फोटो: Asianet

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल आज दुबई में खेला जाना है। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। उसने अपने पांचों मुकाबलो में जीत दर्ज की हैं। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने पांच मैचों में से चार जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंची है। जो भी टीम यह मैच जीतने में कामयाब होगी वो नवंबर 14 को न्यूज़ीलैंड से फाइनल में भिड़ेगी।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 02:35 PM / by अजहर फारूक

Tags: Pakistan, Australia, Dubai, T20 World Cup

Courtesy: Amar Ujala

Nz vs Eng

फोटो: India Today

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंचा न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड को दी पांच विकेट से मात

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल को न्यूज़ीलैंड ने पांच विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। खास बात यह कि न्यूज़ीलैंड पिछले तीन अलग-अलग फॉर्मेट के आईसीसी इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा है। सबसे पहले 2019 ओडीआई वर्ल्ड कप, फिर 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और अब टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंच गया है।

गुरु, 11 नवंबर 2021 - 09:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: England, New Zealand, T20 World Cup, UAE

Courtesy: Aajtak News

T20 World Cup

फोटो: Inside Sport

टी20 वर्ल्ड कप: पहले सेमीफाइनल में आज होगी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की भिड़ंत

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल नवंबर 10 को शाम साढ़े सात बजे से अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी। इस मैच को जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। 

बुध, 10 नवंबर 2021 - 10:45 AM / by अमन शुक्ला

Tags: England, New Zealand, Semifinals, T20 World Cup

Courtesy: Brifly News

T20 World Cup

फोटो: Inside Sport

जानें कब और किसके बीच खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सेमीफाइनल

टी20 वर्ल्ड कप 2021अब सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। यह तय हो गया है कि पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे। हालांकि प्रबल दावेदार माने जाने वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। ऐसे में अब नवंबर 10 को पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच और दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर 11 को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल नवंबर 14 को दुबई में खेला जाएगा।… read-more

सोम, 08 नवंबर 2021 - 02:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: T20 World Cup, Semifinals, Pakistan, Australia, England, New Zealand

Courtesy: Aaj Tak News

Pak vs Sco

फोटो: Free Press Journal

टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनोंं से हराया

पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच नवंबर सात को खेले गए ग्रुप 2 के मुकाबले को पाकिस्तान ने 72 रनोंं से जीत लिया है। यह पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में लगातार पांचवी जीत है। इससे पहले पाकिस्तान ने कभी भी लगातार पांच मैच नही जीते थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आज़म के 66 और शोएब मलिक के 54 रनो की बदौलत पाकिस्तान ने 189 रन बनाए थे। इसके जवाब में स्कॉटलैंड 117 रन ही बना पाई।

सोम, 08 नवंबर 2021 - 10:10 AM / by अजहर फारूक

Tags: Scotland, T20 World Cup, UAE

Courtesy: Zee News Hindi

India Vs Namibia

फोटो: The SportsRush

टी20 वर्ल्ड कप: आज खेला जाएगा भारत और नामीबिया के बीच मुकाबला

भारत और नामीबिया के बीच नवंबर आठ को टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत और नामीबिया का इस वर्ल्ड कप में यह आखिरी मुकाबला होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ इस टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म करना चाहेंगी। हालांकि भारत पहले ही इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर हो चुका है। 

सोम, 08 नवंबर 2021 - 09:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: India, Namibia, T20 World Cup, sports

Courtesy: Brifly News

Afghanistan Vs New Zealand

फोटो: DNA India

टी20 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

टी20 वर्ल्ड कप में नवंबर सात को खेले गए मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 11 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान 20 ओवेरों में मात्र 124 रन ही बना सकी। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया। 

सोम, 08 नवंबर 2021 - 09:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Afghanistan, New Zealand, T20 World Cup, sports

Courtesy: Brifly News

Indian Cricket Team

फोटो: Cricket Addictor

टी20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर सात को खेले गए मुकाबले को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है। इसी के साथ भारत के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। भारत का सेमीफाइनल का टिकट न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के हुए मुकाबले पर निर्भर था। यदि अफगानिस्तान यह मुकाबला जीतता तो भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहतीं। हालांकि अब न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

रवि, 07 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: India, Afghanistan, Newzealand, T20 World Cup

Courtesy: Brifly News

Afg vs Nz

फोटो: TV9 Bharatvarsh

पूरे भारत की दुआओं के साथ न्यूज़ीलैंड से मैच खेलने उतरेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबु धाबी में नवंबर सात को एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से अफगानिस्तान, न्यूज़ीलैंड और भारत तीनों के लिए यह मैच बेहद अहम है। भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदें इस मैच पर निर्भर हैं। यदि न्यूजीलैंड यह मुकाबला जीतता है तो भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा। भारत की सेमीफाइनल में पहुंचे की उम्मीदों को कायम रखने के लिए आज अफगानिस्तान का जीतना आवश्यक है। 

रवि, 07 नवंबर 2021 - 02:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, New Zealand, India, T20 World Cup

Courtesy: Aaj Tak news