Covid Vaccine

फोटो: Times of India

UNICEF खरीदेगा दुनियाभर के देशों की आपूर्ति के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन

UNICEF दुनिया की सबसे बड़ी टीका खरीदने वाली ऑर्गनाइजेशन है, और अब वो रिवॉवल्विंग फंड ऑफ द पैन अमेरिका हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (पीएएचओ) के साथ मिलकर कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन (टीकों) को खरीदने वाली है। उनका मकसद है कि दुनिया  भर के देशों में उपयुक्त रूप से टीकों की खुराक हासिल हो सके। यूनिसेफ ने बताया की, ''यह संगठन 80 उच्च आय वाले देशों की खरीद को समर्थन देने के लिए खरीद समन्वयक के रूप में भी काम करेगा।''

सोम, 07 सितंबर 2020 - 12:55 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, UNICEF, health care, Covid Vaccine

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR