Maulana arshad madni

फ़ोटो: Deccan herald

मदरसों के सर्वे कराने वाले फैसले का इस्लामिक धर्मगुरु अरशद मदनी ने किया स्वागत: यूपी

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार द्वारा फर्जी मदरसों को बंद करने की मुहिम के तहत मदरसों में सर्वे चल रहा है।अब जमीयत-उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि अगर किसी सरकारी जमीन पर कोई मदरसा बना है तो उसे खुद ही हटवा लिया जाए। सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि हम सरकार के सर्वे की तारीफ करते हैं और अभी तक इसकी जो तस्वीरें आई हैं, वे सही है।

सोम, 19 सितंबर 2022 - 04:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: uttarpradesh, madarse, Survey, Maulana arshad madni

Courtesy: Indiatv

Lampi virus

फ़ोटो: Zeenews.in

यूपी में भी फैल रहा लंपी वायरस, आगरा में 36 गांवों में 61 गोवंश संक्रमित

राजस्थान में बड़ी संख्या में गोवंश पर अपना कहर बरपाने के बाद अब लंपी वायरस उत्तरप्रदेश में अपने पांव पसार रहा है। यूपी के आगरा के 36 गांवों में अब तक 61 गोवंश इस वायरस से संक्रमित मिल चुके है। गौरतलब है कि ज्यादा संक्रमण वाले राज्य राजस्थान की सीमा आगरा से मिलती है, जिसके बाद इस वायरल की एंट्री यूपी में हुई है। लेकिन अब सरकार ने आगरा से राजस्थान की बॉर्डर पूरी तरह सील करवा दी है।

रवि, 18 सितंबर 2022 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: lumpy skin, uttarpradesh, Agra, Rajasthan

Courtesy: News18hindi

Bribe

फ़ोटो: Wallpaper safari

गांजा चरस की तस्करी में फंसाने की धमकी देकर पुलिस वालों ने लूटा, अब उच्चाधिकारी ने किया सस्पेंड

उत्तरप्रदेश के नोएडा सेक्टर 57 से रक्षक के भक्षक बनने का एक मामला सामने आया है। दरअसल सेक्टर 57 चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों ने बिसनपुरा निवासी नारायण तिवारी को गांजा चरस की तस्करी में फंसाने की बात कहते हुए 20000 लूट लिए। इसके बाद एडीसीपी नोएडा जोन आशुतोष द्विवेदी ने सेक्टर 57 के चौकी प्रभारी लोकेश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार त्यागी, कांस्टेबल अंकित बालियान और सोनू कुमार को निलंबित कर दिया है।

रवि, 18 सितंबर 2022 - 09:11 AM / by आकाश तिवारी

Tags: uttarpradesh, Noida, Bribe, UP Police

Courtesy: News18hindi

Shivpal yadav

फ़ोटो: Deccan herald

उत्तरप्रदेश: अकेले ही निकाय चुनाव लड़ेगी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव से अपनी राह अलग करने के बाद अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपनी नई राह पर है। पहले ही पार्टी ने दोबारा सामजवादी पार्टी के साथ ना जाने को लेकर सख्ती दिखाई है तो वहीं, अब आगामी निकाय चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में पार्टी सुप्रीमों शिवपाल यादव ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है।

रवि, 18 सितंबर 2022 - 09:07 AM / by आकाश तिवारी

Tags: shivpal yadav, nikaay chunav, uttarpradesh, no alliance

Courtesy: Amar ujala

Omprakash rajbhar

फोटो: Prabhat Khabar

लगातार ओमप्रकाश राजभर का साथ छोड़ रहे पार्टी नेता , अब 200 लोगों ने दिया इस्तीफा

ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लगातार बिखरती ही जा रही है। इसका कारण समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटना भी देखा जा रहा है। अब मऊ में प्रदेश महासचिव लालजी राजभर के साथ 50 पदाधिकारी व 150 सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा देकर सुप्रीमों ओमप्रकाश राजभर को निशाना बनाया है। इस्तीफा देने वाले सभी लोगों का कहना है कि पार्टी अपने उद्देश्यों से भटक गई है इसलिए ये कदम उठाना पड़ा है।

रवि, 18 सितंबर 2022 - 09:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: OMPRAKASH RAJBHAR, Resignation, LEADERS, uttarpradesh

Courtesy: Amar ujala

Avanish avasthi

फ़ोटो: One india

सीएम योगी के प्रशासनिक सलाहकार बने आईएएस अवनीश अवस्थी: यूपी

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री योगी ने अवनीश को अपना प्रशासनिक सलाहकार नियुक्त किया है और सितंबर 16 की शाम ही आईएएस अधिकारी के नाम का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अवस्थी को फरवरी 28,2023 तक के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।

शनि, 17 सितंबर 2022 - 11:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Avanish avasthi, Senior Advisor, uttarpradesh, Yogi Adityanath

Courtesy: Live hindustan

Yogi Adityanath

फोटो: Siasat Daily

लखीमपुर खीरी कांड के आरोपियों को एक महीने में होगी सजा, सीएम योगी का एलान

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दलित बहनों के साथ हुए रेप व हत्याकांड मामले में सूबे के मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। दोषियों को सजा दिलाने की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा -" हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर एक महीने के भीतर दोषियों को उनके गुनाह की सजा दिलाई जाएगी।" इसके साथ पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक पक्का आवास और कृषि भूमि का पट्टा दिया जाएगा।

शुक्र, 16 सितंबर 2022 - 12:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: uttarpradesh, Lakhimpur case, Dalit Woman, Yogi Adityanath

Courtesy: Aajtak News

Excavation

फ़ोटो: Dainik bhaskar

नूर मोहम्मद के घर खुदाई में मिले त्रिशूल, घंटा, शंख व अन्य सामान: गोरखपुर

गोरखपुर के गगहा इलाके के जगदीशपुर भलुआन गांव में एक मुस्लिम परिवार के घर हुई खुदाई में धार्मिक चीज़ें निकली है। जानकारी के अनुसार नूर मोहम्मद ने एक तांत्रिक के कहने पर टोटका करते हुए खुदाई शुरू करवाई थी, जिसमें अब मंदिर का घंटा, शंख, त्रिशूल, बर्तन सहित कई लोहे और पीतल के पूजा-पाठ के सामान मिले है। साथ ही इसमें कुछ हड्डियां भी मिली है। पुलिस ने सारा सामान कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी है।

गुरु, 15 सितंबर 2022 - 06:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Gorakhpur, archeological excavation, uttarpradesh, Hindu Religion

Courtesy: News18hindi

Murder

फ़ोटो: Indiatoday

यूपी: लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटकी मिली 2 दलित बहनों की लाश

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो सगी बहनों की लाश पेड़ से लटकी मिली है। जानकारी के अनुसार दोनों दलित बहनों का निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव से अपहरण हुआ था, जिसके कुछ देर बाद ही नजदीकी गन्ने के खेत में एक पेड़ में दोनों की लाश मिली है। वहीं, घटनास्थल पर सिटी एसपी संजीव सुमन, एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह और कई थानों की पुलिस पहुंची है।

गुरु, 15 सितंबर 2022 - 04:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: uttarpradesh, lakhimpuri khiri, murder, Dalit

Courtesy: Aajtak

CM of Uttarakhand and UP

फ़ोटो: Indian express

अब उत्तराखंड में भी मदरसों का होगा सर्वे, धामी सरकार का फैसला

उत्तरप्रदेश में मदरसों के सर्वे के बाद अब उत्तराखंड में भी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस बात की पुष्टि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने की है जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार जिन मदरसों को पैसे देती है तो उसका अधिकार भी है कि उसकी जांच हो और ऐसे में यह सरकार का अधिकार भी है कि उन मदरसों का सर्वे हो। बता दें कि यूपी में सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कर रही है।

बुध, 14 सितंबर 2022 - 10:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Madarsa, Survey, Uttarakhand, uttarpradesh

Courtesy: News18hindi