eCNY

फ़ोटो: South China Post

डिजिटल करेंसी eCNY लॉन्च करेगा चीन, डॉलर को देगा टक्कर

चीन जल्द ही अपनी डिजिटल करेंसी eCNY की बड़े शहरों में टेस्टिंग के बाद 2022 तक राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च करने वाला है। चाइना सेंट्रल बैंक की पत्रिका चाइना फाइनेंस में कहा गया है कि 'डिजिटल करेंसी को जारी करने और नियंत्रित करने के अधिकार को लेकर असल लड़ाई होगी। डिजिटल करेंसी जारी करने से चीन को बहुत फायदा होगा।' विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की नेशनल डिजिटल करेंसी आने के बाद युआन को डॉलर को टक्कर देने में आसानी होगी।

रवि, 07 मार्च 2021 - 06:16 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: China, Bitcoin, eCNY, Digital Currency

Courtesy: Abplive