Madhya Pradesh

फोटो: India TV News

विकलांग व्यक्ति से 15,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया सरकारी डॉक्टर: मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सरकारी कटनी जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर को आज लोकायुक्त अधिकारियों ने पकड़ लिया। पीड़ित व्यक्ति का नाम शंकर लाल कुशवाहा है। उन्हें विकलांग शंकर लाल कुशवाहा से प्रमाण पत्र जारी करने के बदले में 15,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया था। मामले में शिकायतकर्ता कटनी जिले के रीठी तहसील का रहने वाला है। वह दोनों पैरों से विकलांग है। 

मंगल, 07 फ़रवरी 2023 - 09:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Madhya Pradesh, goverment doctor, Bribe, disability

Courtesy: MP Breaking Nnews

Bribe

फ़ोटो: Wallpaper safari

गांजा चरस की तस्करी में फंसाने की धमकी देकर पुलिस वालों ने लूटा, अब उच्चाधिकारी ने किया सस्पेंड

उत्तरप्रदेश के नोएडा सेक्टर 57 से रक्षक के भक्षक बनने का एक मामला सामने आया है। दरअसल सेक्टर 57 चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों ने बिसनपुरा निवासी नारायण तिवारी को गांजा चरस की तस्करी में फंसाने की बात कहते हुए 20000 लूट लिए। इसके बाद एडीसीपी नोएडा जोन आशुतोष द्विवेदी ने सेक्टर 57 के चौकी प्रभारी लोकेश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार त्यागी, कांस्टेबल अंकित बालियान और सोनू कुमार को निलंबित कर दिया है।

रवि, 18 सितंबर 2022 - 09:11 AM / by आकाश तिवारी

Tags: uttarpradesh, Noida, Bribe, UP Police

Courtesy: News18hindi

Jaipur Bribe RAS Mamta Yadav

फ़ोटो: Aaj Tak

जयपुर में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया विकास प्राधिकरण का पूरा दफ्तर

जयपुर शहर के विकास का जिम्मा संभालने वाले जयपुर विकास प्राधिकरण की डिप्टी कमिश्नर समेत पूरा दफ्तर घूसखोरी के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है। पकड़े जाने पर RAS अधिकारी ममता यादव ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने हंसकर कहा, कोई मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आए तो भला कैसे मना कर सकते हैं। दरअसल, ACB में शिकायत के बाद ACB ने JDA में जाल बिछाया और RAS अधिकारी ममता यादव समेत बाकी कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा।

मंगल, 08 फ़रवरी 2022 - 02:45 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Bribe, development authority, whole office, caught, ACB

Courtesy: Aaj Tak