Yogi

फोटो: India TV News

यूपी के सीएम ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिया 'दिवाली उपहार', एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर 17 को घोषणा करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को "दिवाली उपहार" के रूप में एक रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा बुलंदशहर में एक कार्यक्रम के दौरान की, जहां उन्होंने 632 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में बोलते हुए, सीएम आदित्यनाथ ने दावा किया कि सरकार के फैसले से राज्य के लगभग 1.75 करोड़ परिवारों को… read-more

बुध, 18 अक्टूबर 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, Ujjwala Scheme, Beneficiaries, one lpg cylinder, free

Courtesy: Republic World

Tablet

फोटो: EDUCATIONWORLD

स्कूली बच्चों को मुफ्त टैबलेट देने वाला लद्दाख बना पहला केंद्र शासित प्रदेश

स्कूली बच्चों को निशुल्क टैबलेट देने वाला लद्दाख देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। मई 4 को उप राज्यपाल आरके माथुर ने योन टैब योजना का वर्चुअल मोड पर शुरु किया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने 12,300 विद्यार्थियों के लिए टैबलेट में ऑनलाइन और ऑफलाइन सामग्री अपलोड की गई, जिसमें ई-पाठ्य पुस्तकें, वीडियो लेक्चर ऑनलाइन क्लास एप्लीकेशन शामिल हैं। इसको अगले दो माह में छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को देने की घोषणा हुई है।

शनि, 05 जून 2021 - 11:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Education, tablet, free, Ladakh

Courtesy: Amar Ujala

Teacher Sanjeev Kumar provides free education to students

फोटो: The Better India

लाॅकडाउन में बच्चों को फ्री शिक्षा दे रहे संजीव कुमार

बठिंडा के केंद्रीय विद्यालय में गणित के शिक्षक, संजीव कुमार, लॉकडाउन में 8वीं या उससे अधिक कक्षा के छात्रों को मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं। पिछले एक साल से नौकरी के अलावा संजीव बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। उन्होंने बच्चों के लिए मुफ्त गणित क्लास शुरु की ताकि बच्चे निजी संस्थानों में मोटी रकम देने से बच सके। टेक्नाॅलाजी के माध्यम से संजीव बच्चों को गणित सिखाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने काफी रिसर्च भी की थी।

सोम, 03 मई 2021 - 06:55 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Education, Maths, Teachers, free

bhopal_youth_bird

फोटो: Hamara Purvanchal

मध्यप्रदेश: धर्मेंद्र शाह जिन्होंने आज़ाद किए 20,000 तोते

पेशे से व्यवसायी धर्मेंद्र बीते 20 साल से तोतों को पिंजरों से मुक्ति दिलाने के काम में लगे हैं। इसके लिए वो मिशन पंख चला रहे हैं और अब तक 20 हजार से ज्यादा तोतों को पिंजरे से आजादी दिला चुके हैं। उनको अपनी मां से ये प्रेरणा मिली। धर्मेंद्र के प्रयासों के लिए उन्हें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ कई सारे अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। परिवार के सदस्यो को मिलाकर नौ लोग टीम के रूप में काम करते हैं।

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 08:36 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, Bhopal, dharmendra, parrots, free, cages

Courtesy: Your Story