Saint

फ़ोटो: Aajtak

आईआईटी से गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर ने लिया सन्यास, लाखों की सैलरी भी ठुकराई

आईआईटी दिल्‍ली से बीटेक करने वाले गोल्‍ड मेडलिस्‍ट इंजीनियर संदीप कुमार भट्ट ने सन्यास की राह चुन ली है। बिहार के रहने वाले संदीप अब सन्यास के बाद स्वामी सुंदर गोपाल दास हो गए है। गौरतलब है कि संदीप ने कई बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी की है और अब उन्होंने लाखों रुपए ठुकराते हुए संन्यासी बनना बेहतर समझा है। वहीं,संदीप का मानना है कि पढ़े लिखे लोगों को सन्यास की राह चुन लेना चाहिए।

शुक्र, 30 सितंबर 2022 - 04:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: IIT Delhi, saint, Gold Medalist

Courtesy: Aajtak

Devasahayam Pillai

फोटो: Network India Crime

पोप द्वारा संत घोषित होने वाले पहले भारतीय बने देवासहायम पिल्लई

18वीं सदी में ईसाई धर्म अपनाने वाले देवसहायम पिल्लै को मई 15 को वेटिकन में एक प्रभावशाली संत विहित समारोह के दौरान पोप फ्रांसिस द्वारा संत घोषित किया गया। देवसहायम संत घोषित किए जाने वाले पहले भारतीय बने। 2004 में कोट्टर सूबा, तमिलनाडु बिशप्स काउंसिल और भारत के कैथोलिक बिशप्स के सम्मेलन के अनुरोध पर, वेटिकन द्वारा बीटिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए देवसाहयम की सिफारिश की गई थी। 

सोम, 16 मई 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Tamilnadu, devasahayam pillai, saint, POPE FRANCIS

Courtesy: News 18

Murder

फ़ोटो: Shutterstock

अयोध्या: खून से लथपथ मिला नागा साधु महंत कन्हैया दास का शव

श्री राम की नगरी अयोध्या से एक नागा साधु की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अप्रैल 4 की तड़के सुबह नागा साधु कन्हैया दास (45 वर्ष) शिष्य स्व. रामबरन दास का शव गुलचमन बाग, हनुमानगढ़ी थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र में मिला है। खून से लथपथ मिले शव को देखकर पुलिस ने अंदाज़ा लगाया है कि हत्या ईंट से सिर कुचलने के बाद हुई है। शव की अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।

रवि, 04 अप्रैल 2021 - 12:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Naga, murder, Ayodhya, saint

Courtesy: Live hindustan