Medicine

फ़ोटो: Indiamart

पेरासिटामोल समेत 16 दवाओं को बिना पर्ची दिखाए खरीद सकते हैं लोग

स्वास्थ्य मंत्रालय पेरासिटामोल समेत 16 दवाओं को ओटीसी लिस्ट में डालने जा रहा है। इससे अब पर्ची की जरूरत नहीं होगी। इस परिवर्तन के बाद अब रिटेलर इन दवाओं को बिना डॉक्टर की पर्ची के भी बेच सकेंगे। पेरासिटामोल के अलावा डायक्लोफेनेक, बंद नाक खोलने वाली दवा, एंटी-एलर्जिक दवा, एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट एजेंट, गिंगीवाइटिस के इलाज में काम आने वाला माउथवॉश क्लोरोहेक्साडाइन, खांसी के इलाज में काम आने वाली दवा को बिना डॉक्टरी पर्ची के ले सकेंगे।

मंगल, 07 जून 2022 - 02:22 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Paracetemol, Prescription, Health Ministry, Medical Store

Courtesy: Hindustan