CJI

फोटो: THE HINDU

कक्षा 5वीं की छात्रा ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर की तारीफ

केरल की 5वीं की छात्रा ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को चिट्ठी लिखर कोरोना के दौरान लिए गए फैसले की जमकर प्रशंसा की है। छात्रा लिडविना जोसेफ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन सप्लाई पर निर्णय लिया, जिससे कई जिंदगियां बच गई। पत्र का जवाब देते हुए जस्टिस रमना ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि आप एक सजग, जिम्मेदार और जानकारी रखने वाली नागरिक बनेंगी और राष्ट्र निर्माण में अपना बहुत बड़ा योगदान देंगी।”

बुध, 09 जून 2021 - 10:08 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Chief Justice of India, Letter, n v raman, praise

Courtesy: Dainik Bhaskar