Corona Virous

फोटो: Corona Help Line

स्कूल में 30 बच्चों को लगा सिंगल इंजेक्शन सीरिंज से टीका, जांच के आदेश: मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सागर में एक स्कूल में 30 बच्चों को एक इंजेक्शन सिरिंज द्वारा टीका लगाया गया। सीएमएचओ डीके गोस्वामी ने कहा, "हमें शिकायत मिली है, और जांच चल रही है। दोषी खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" घटना पर सफाई देते हुए एएनएम जितेंद्र राय ने कहा, "उन्होंने मुझे वैक्सीन जैब्स लगाने के लिए सिर्फ एक सीरिंज दी और मुझे भी ऐसा ही करने के लिए कहा गया। इसलिए मैंने एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को… read-more

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Madhya Pradesh, CHILDRENS, School, vaccinated, single injection syringe, sagar district

Courtesy: Prabhat Khabar

PM Modi

फोटो: PM India.gov.in

भारत में 75% वयस्कों को पूरी तरह से टीका लगाया गया, पीएम ने ट्वीट करके दी बधाई

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 30 को देश के नागरिकों को भारत की 75 प्रतिशत वयस्क आबादी को पूरी तरह से टीका लगने पर ट्वीट करके बधाई दी। पीएम ने को ट्वीट किया, "सभी वयस्कों में से 75 प्रतिशत पूरी तरह से टीका लगाए गए हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हमारे साथी नागरिकों को बधाई।" प्रधानमंत्री का बधाई ट्वीट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा रविवार को सूचित किए जाने के बाद आया है।

रवि, 30 जनवरी 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, vaccinated, congratulations

Courtesy: One India

Google Doodle

फोटो: Times Now News

गूगल ने जनवरी 17 को डूडल बनाकर लोगों से की टीका लगवाने और मास्क पहनने की अपील

पूरी दुनिया में फैलती कोरोना महामारी के बीच गूगल ने जनवरी 17 को एक विशेष एनिमेटेड डूडल बनाकर लोगों से मास्क पहनने और टीका लगवाने की अपील की है। इस डूडल में सभी अल्फाबेट्स मास्क पहने और वैक्सीनेशन करवाने के बाद खुशी मनाते नज़र आ रहे हैं। गूगल ने अपने डूडल पेज पर "टीका लगवाएं, मास्क पहनें और जीवन बचाएं" का सन्देश भी लिखा है। बता दें, 15 से अधिक आयु वाले बच्चों के लिए टीकाकरण रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।  

सोम, 17 जनवरी 2022 - 02:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Google Doodle, vaccinated, wear mask

Courtesy: Latestly News

Vaccination

फोटो: Indian Express

छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सभी वयस्कों को लगाया पहली खुराक का टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि छह भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने सभी वयस्कों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक का टीका लगाया है। हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, गोवा, दादरा और नगर हवेली, लद्दाख और लक्षद्वीप में सभी वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है। सितंबर 12 को देश भर में टीकाकरण का आंकड़ा 74 करोड़ को पार कर चुका है। 

सोम, 13 सितंबर 2021 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: vaccinated, six indian states, Mansukh Mandaviya

Courtesy: Jagran News

Canada government has announced new quarantine rule

फ़ोटो: India Today

कनाडा में पूरी तरह से वैक्सीनेट लोगो को क्वारंटाइन से पूरी तरह छूट

कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा, ‘अगर आप कनाडा में प्रवेश चाहते हैं और पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं, तो आपको पांच जुलाई से क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन ऐसा तभी मुमकिन होगा। जब 75 फीसद कनाडाई लोगो को वैक्सीन लग जायेगी। परिवहन मंत्री उमर अलघबरा ने यह भी कहा कि कनाडा और भारत के बीच फ्लाइट बैन 21 जुलाई तक रहेगा, लेकिन पाकिस्तान पर लगाए गए फ्लाइट बैन को हटा दिया जाएगा।

बुध, 23 जून 2021 - 09:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: Canada, flight bann, vaccinated, Justin Trudeau

Courtesy: TV9 Bharatvarsh