ABG Shipyard ltd

फ़ोटो: Patrika News

ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना, CBI ने दर्ज की FIR

देश के अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड केस में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ABG शिपयार्ड  एवं एक अन्य कंपनी ABG International Pvt Ltd के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि ABG शिपयार्ड, चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि कमलेश अग्रवाल और अन्य निदेशकों के खिलाफ 28 बैंकों के साथ 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। कंपनी जहाज निर्माण और जहाज की मरम्मत का कारोबार करती है।

रवि, 13 फ़रवरी 2022 - 10:01 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: ABG, Bank fraud, CBI, FIR Cheating

Courtesy: Aaj Tak

Tejasvi yadav

फ़ोटो: The New Indian Express

तेजस्वी यादव और मीसा भारती पर लगा 5 करोड़ रूपये ठगने का आरोप

राजद विधायक तेजस्वी यादव और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती समेत छह नेताओं पर लोकसभा चुनाव में टिकट के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगा है। पटना सिविल कोर्ट ने भी इनके ऊपर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। बता दें, कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह के मुताबिक़ उन्हें आश्वासन दिया गया था कि लोकसभा चुनाव का टिकट उन्हें ही दिया जाएगा, लेकिन पांच करोड़ रुपये लेने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया ।

रवि, 19 सितंबर 2021 - 12:40 PM / by अदनान फैसल

Tags: tejasvi yadav, Bihar Politics, FIR Cheating

Courtesy: Jagran News