CBI

फोटो: One India

सीबीआई ने कथित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति "घोटाले" पर दर्ज किया मामला

सीबीआई ने कथित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले के संबंध में एक मामला दर्ज किया है, जिसमें 830 "फर्जी" संस्थानों को फायदा हो रहा था। इससे 2017-22 के दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को लगभग 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर बैंकों, संस्थानों और अन्य के अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज की गई है।

बुध, 30 अगस्त 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: CBI, files case, alleged, minority scholarship scam

Courtesy: Investing News