Industry

फोटो: DW

रूस से दूरी पड़ रही है जर्मनी को भारी, अल्यूमिनियम, शीशा, और केमिकल्स इंडस्ट्री पर भारी असर

जर्मनी का औद्योगिक ढांचा ढहने की चेतावनी जर्मन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स (डीजीबी) ने दी है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ी महंगाई और ईंधन के अभाव के कारण कर्मचारियों में बढ़ रहे असंतोष को लेकर ये बातचीत शुरू हो रही है। रूस से गैस आयात घटाने के कारण अल्यूमिनियम, शीशा, और केमिकल्स इंडस्ट्री पर भारी असर पड़ा है। अगर इस रूप में उद्योग ढहे, तो उसके पूरी अर्थव्यवस्था और नौकरियों की स्थिति के लिए बेहद गंभीर नतीजे होंगे।

सोम, 04 जुलाई 2022 - 03:57 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Russia, Germany, DGB, industry, Aluminum

Courtesy: Amar ujala