Tliban

फोटो: CBS News

महिलाओं के हक छीन रहा तालिबान, नौकरियों पर पुरुष रिश्तेदार भेजने का फरमान

तालिबान ने महिला कर्मचारियों से कहा है कि दफ्तर में काम ज्यादा है इसलिए अपनी जगह पुरुष रिश्तेदारों को काम करने भेजा करें। वित्त विभाग की एक कर्मचारी ने बताया, 'तालिबान ने सत्ता में आने के बाद हमारा डिमोशन कर दिया है। जहां पहले 60 हजार अफगानी सैलरी थी वहीं अब 12 हजार बची है। एक महिला ने कहा कि उसे एचआर डिपार्टमेंट से फोन आया कि उनकी जगह अब नया कर्मचारी रख लिया गया है।

सोम, 18 जुलाई 2022 - 07:57 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Tliban, Women, Rights, Demotion, Afganistan

Courtesy: Hindustan

Dhakad

फ़ोटो: Tv9

कंगना रनौत की फ़िल्म धाकड़ के नहीं बिक रहे OTT और सैटेलाइट राइट्स

कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से मेकर्स को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिससे इस फिल्म के कोई भी ओटीटी और सैटलाइट राइट्स खरीदने के लिए तैयार नहीं है। आमतौर पर अक्सर फिल्मों के राइट्स उनके रिलीज होने से पहले ही बिक जाते हैं। ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म करीब 100 करोड़ के बजट में बनी है और बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई है।

शुक्र, 27 मई 2022 - 08:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kangana Ranaut, OTT, dhakad, film, Rights

Courtesy: News18