Raid

फ़ोटो: Ndtv.com

आय से अधिक संपत्ति मामले में तहसीलदार, आय से 253% अधिक संपत्ति आई सामने

सतर्कता निदेशालय ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के तरंगापल्ली के एडिशनल तहसीलदार कुलमणि पटेल को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी है की पटेल के पास अपनी आय से 253% अधिक संपत्ति है जिसमें कई फ्लैट, जेवरात व करीब 21 प्लॉट शामिल है। गौरतलब है की इस मामले में सतर्कता निदेशालय ने सुंदरगढ़ में एडिशनल तहसीलदार के करीबियों के लगभग 8 ठिकानों पर छापेमारी की है। 

शनि, 24 सितंबर 2022 - 12:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: sdm, orrisa, Income Tax, Raid

Courtesy: Aajtak

Brown Sugar

फ़ोटो: Orisa Post

ओडिशा एसटीएफ ने खोरधा में छापेमारी के दौरान 1.20 करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर की जब्त, चार गिरफ्तार

ओडिशा एसटीएफ ने खोरधा में छापेमारी के दौरान 1.20 करोड़ रुपये मूल्य की 1 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की और अवैध व्यापार में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ के अनुसार, नशीली दवाओं के खिलाफ उनका विशेष अभियान जारी है। STF द्वारा 2020 से, 55 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर / हेरोइन, 202 ग्राम कोकीन और 111 क्विंटल से अधिक गांजा / मारिजुआना, 750 ग्राम अफीम जब्त की जा चुकी है। 

रवि, 26 जून 2022 - 06:50 PM / by Pranjal Pandey

Tags: orrisa, stf, brown sugar, arrest, Police

Courtesy: Jagran

Naval missile

फ़ोटो: The Economic Times

भारत ने पहली स्वेदश निर्मित एंटी नेवल शिप मिसाइल का किया सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने पहली स्वदेश निर्मित नैवल एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण मई 18 को सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर ओडिशा के आईटीआर बालासोर में नौसेना के हेलिकॉप्टर सीकिंग 42बी से किया गया। परीक्षण में मिसाइल ने अपने सभी निर्धारित लक्ष्यों को सफलता पूर्वक हासिल किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण पर बधाई दी।

बुध, 18 मई 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: DRDO, Anti Naval Missile, orrisa

Courtesy: Zee News