Kerla

फोटो: India Today

केरल सरकार अगले महीने से ई-टैक्सी सर्विस करेगी शुरू

केरल सरकार अगले महीने से ई-टैक्सी सर्विस शुरू कर देगी। ये पहल देश में किसी राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली पहली पहल होगी। इस ई-टैक्सी सर्विस को 'केरल सावरी' नाम होगा। राज्य के श्रम विभाग द्वारा 'केरल सावरी' नाम से ऑनलाइन टैक्सी हायरिंग सेवा शुरू की जा रही है। इसका मकसद राज्य में प्रचलित सस्ती दरों पर जनता के लिए सुरक्षित और विवाद मुक्त यात्रा सुनिश्चित करना है।

शुक्र, 29 जुलाई 2022 - 07:56 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kerla, Taxi, ETaxi, Kerla Sawari

Courtesy: Amar ujala

Monsoon

फ़ोटो: Hindustan

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। केरल और तेलंगाना में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हैदराबाद मौसम विभाग के अनुसार तेलंगाना में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना राज्य में आने वाले दिनों में अच्छी मात्रा में बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 05:29 PM / by Pranjal Pandey

Tags: IMD, Jammu and Kashmir, Kerla, telengana, Hyderabad

Courtesy: Jagran

Norovirus

फ़ोटो: Healthify

केरल के विज्हिंजम में दो छात्र हुए नोरोवायरस के शिकार, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा बच्चों की स्थिति स्थिर

केरल के विज्हिंजम के दो छात्र नोरोवायरस से संक्रमित पाए गए। उल्टी, दस्त और बुखार इस बीमारी के लक्षण है। नोरोवायरस अत्यधिक संक्रामक है और दूषित भोजन, पानी और सतहों के माध्यम से फैलती है। केरल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कुछ और मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक, विझिंजम में नोरोवायरस के 2 मामलों की पुष्टि हुआ है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।

सोम, 06 जून 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kerla, norovirus, Infected, child

Courtesy: Navbharat Times