Drone

फ़ोटो: ET infra

हिमाचल सरकार ने ड्रोन नीति-2022 को दी स्वीकृति, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल

हिमाचल सरकार के मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश ड्रोन नीति-2022 को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस नीति में ड्रोन के उपयोग से शासन एवं सुधार (गरूड़) के आधार पर एक समग्र ड्रोन ईको सिस्टम तैयार करने की परिकल्पना की गई है। इस नीति के बनने से कृषि, बागवानी, वन, उद्योग और गृह विभाग के काम आसान हो जाएंगे। जंगलों में माफिया पर नजर रखी जा सकेगी, आग लगने की सूचना भी मिलेगी। सूबे के अति दुर्गम क्षेत्रों में दवाएं पहुंचाने का काम हो सकेगा।

मंगल, 07 जून 2022 - 05:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Drone, Himachal Pradesh, Infrastructure, Garuna

Courtesy: Amar ujala