Whatsapp

Whatsapp

व्हाट्सएप ने ग्रुप कॉल के लिए किया म्यूट फीचर पेश, होस्ट कर सकेंगे म्यूट

व्हाट्सएप ने ग्रुप कॉल के लिए म्यूट फीचर पेश किया है। ग्रुप कॉल के दौरान यूजर्स अब किसी दूसरे मेंबर के माइक को बंद कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप का नया फीचर शोर-शराबे से बचाएगा। इसके अलावा जो मेंबर अपना माइक बंद नहीं कर पाते हैं, म्यूट फीचर की मदद से ग्रुप कॉल के होस्ट उनके माइक को बंद कर सकते है। बता दें कि अब आप व्हाट्सएप वॉयस कॉल में 32 लोगों को एक साथ शामिल कर सकेंगे।

सोम, 20 जून 2022 - 09:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: व्हाट्सएप, mute, feature, Update

Courtesy: Amar ujala