Indore city

फोटो: India.com

इंदौर शहर घोषित हुआ देश का पहला 'वाटर प्लस सिटी'

मध्य प्रदेश के इंदौर को शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देश का पहला 'वाटर प्लस सिटी' घोषित किया गया है। 84 शहरों में किए गए सर्वे में इंदौर पहले स्थान पर आया है। वाटर प्लस सर्टिफिकेट उन शहरों को दिया जाता है जो सभी ओडीएफ डबल प्लस मानकों को पूरा करते हैं। साथ ही, आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अवशिष्ट सीवेज उपचार के बाद ही पर्यावरण में छोड़ा जाता है। इंदौर के लिए यह गर्व करने वाली उपलब्धि है। 

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 03:10 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: indore, water plus city, Madhya Pradesh Government, cleanest city

Courtesy: Udaipur kiran