Tiger

फोटो: E TV Bharat

प्रोजेक्ट चीता: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में जून में सात और चीतों को छोड़ा जायेगा

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में सात और चीतों को जंगल में छोड़ा जाएगा। चीता पुन: परिचय कार्यक्रम, प्रोजेक्ट चीता की निगरानी के लिए नियुक्त केंद्र की उच्चस्तरीय समिति ने मई 31 को कहा कि जून के तीसरे सप्ताह तक कूनो में सात चीतों को छोड़ दिया जाएगा। राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा, तीन-चार साल की उम्र की दक्षिण अफ्रीका की मादा चीता, नीरवा को रविवार शाम केएनपी में एक बड़े बाड़े से जंगल में छोड़ा गया। 

गुरु, 01 जून 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: project cheetah, seven more big cats, released, Madhya Pradesh, Kuno National Park

Courtesy: ABP Live