NIA Court

फोटो: Latestly

एनआईए कोर्ट ने केरल के प्रोफेसर के हाथ काटने के लिए सुनाई तीन को आजीवन कारावास की सजा

केरल की एक विशेष एनआईए अदालत ने आज सनसनीखेज 2010 मामले में दोषी छह लोगों में से तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जिसमें केरल कॉलेज के प्रोफेसर का हाथ काट दिया गया था। अदालत ने इस घटना को आतंकवादी कृत्य करार दिया। इडुक्की जिले के थोडुपुझा में न्यूमैन कॉलेज के प्रोफेसर टी जे जोसेफ का दाहिना हाथ, अब प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित कार्यकर्ताओं ने 4 जुलाई, 2010 को काट दिया था।

गुरु, 13 जुलाई 2023 - 07:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Kerala, special nia court, life imprisonment, chopping off professors hand

Courtesy: Latestly News