
फोटोः The Indian Express
10 महीने से 100 वें इंटरनेशनल गोल के इंतज़ार में हैं पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो
विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो करीबन 10 महीने से अपने 100-वे इंटरनेशनल गोल का इंतज़ार कर रहे है। रोनाल्डो ने अपना 99-वां गोल पिछले साल नवंबर में लक्समबर्ग के खिलाफ दागा था। नेशंस कप में अंगूठे पर लगी चोट के कारण वे क्रोएशिया के खिलाफ नहीं खेल पाए जिससे उनका इंतज़ार और बढ़ चुका है। रोनाल्डो 164 मैचों में 99 गोल दाग चुके है और सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल गोल करने में सिर्फ ईरान के पूर्व फुटबॉलर अली देइ से पीछे है।