
फोटो: The Indian Express
UEFA Nations League: रोनाल्डो बने इंटरनेशनल फुटबॉल में 100 गोल करने वाले दूसरे फुटबॉलर
सितम्बर 8 को नेशन्स लीग में पुर्तगाल और स्वीडन के बीच हुए मैच में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो पुर्तगाल टीम की ओर से खेला। रोनाल्डो ने इसी मैच में अपने करियर का 100वां इंटरनेशनल गोल मारा है। पुर्तगाल ने स्वीडन को 2-0 के स्कोर से हराया, जिसमें ये दोनों गोल रोनाल्डो ने ही दागे थे। 100 गोल का आंकड़ा छूने वाले रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में ईरान के अली देइ के बाद दूसरे फुटबॉलर बने।