Agni Prime Missile

फोटो: India TV

डीआरडीओ ने किया अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण

मोबाइल लॉन्चर से भी फायर किए जाने की क्षमता वाली अग्नि प्राइम का डीआरडीओ द्वारा सफल परीक्षण किया गया है। यह परीक्षण 28 जून सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर ओडिशा के तट पर किया गया। अग्नि वर्ज़न की सबसे अत्याधुनिक मिसाइल अग्नि प्राइम को अग्नि 4 और अग्नि 5 दोनों की तकनीकी को मिलकर तैयार किया गया है। अग्नि प्राइम की मारक क्षमता 1500 किलोमीटर तक है। 

सोम, 28 जून 2021 - 01:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Agni Prime, Missile, DRDO, भारतीय सेना

Courtesy: Amar Ujala