tomar

फोटोः WikiPedia

मानसून अच्छा रहने से धान की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है: कृषि मंत्रालय

संसद में कृषि मंत्री नरेंद सिंह तोमर ने सितंबर 22 को आकड़े जारी करते हुए बताया कि मानसून अच्छा रहने से धान की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है। कृषि मंत्री के अनुसार ख़रीफ़ फसलों का पहला अग्रिम उत्पादन ख़रीफ़ सत्र में 14.45 करोड़ टन पैदावार होने का अनुमान लगाया जा सकता है। आगे उन्होने ने बताया की देश में 144.52 मिलियम टन खाद्यान्न और साथ ही 10.23 टन चावल के उत्पादन का अनुमान लगाया है। 

बुध, 23 सितंबर 2020 - 10:57 AM / by vikas prakash

Tags: Union Agriculture Minister, AGRICULTURE PRODUCTS

Courtesy: NDTV Hindi