PM Kisan Samman Nidhi Scheme

फोटो: Sukhbeer Brar

किसानों को आज मिलेगी पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की नौवीं किश्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगस्त नौ को किसानों के खाते में दो हजार रुपये की नौवीं किश्त डाली जाएगी। अगस्त नौ को दोपहर 12:30 बजे किसानों के खाते में पैसे डाले जाएंगे। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार दो हजार रुपये दिए जाते हैं। अब तक किसानों को इसकी आठ किश्तों का लाभ मिल चुका है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किश्त मई 14 को जारी की गई थी। 

सोम, 09 अगस्त 2021 - 11:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: PM Kisan Samman Nidhi, PM Narendra Modi, Farmers, Agriculture

Courtesy: Zee News Hindi

Litchi Farming

फोटो: AgriFarming

लीची की खेती कर लाखों रुपये कमा रहा किसान: बिहार

बिहार की लीची विश्वप्रसिद्ध है। यहां मुजफ्फरपुर के रहने वाले किसान कृष्ण गोपाल एक एकड़ खेत में लीची की खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहे है। लीची की खेती में मुनाफा होने के बाद वो अब इसकी मार्केटिंग में भी हाथ आजमाने वाले हैं। मुजफ्फरपुर में सरकार की ओर से लीची अनुसंधान केंद्र भी बनाया गया है। इसका उद्देश्य लीची किसानों को नई-नई तकनीकें बताकर उन्हे ट्रेनिंग देना और उनकी आय को बढ़ाना है।

सोम, 26 जुलाई 2021 - 02:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Litchi Farming, Human Intrest Stories, Farmers, Agriculture

Courtesy: Aaj Tak News

Narendra Singh tomar

फ़ोटो: India Today

केंद्रीय कृषि मंत्री ने बढ़ाया खरीफ की फसलों का एमएसपी रेट

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गर्मियों में बोई जाने वाली फसलों के लिए MSP में वृद्धि करने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि धान का MSP पिछले साल के 1868 रुपये प्रति क्विंटल से 72 रुपये बढ़ाकर 1940 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। बाजरा को 2250 रुपये प्रति क्विंटल, तुअर दाल में 62% की वृद्धि, ज्वार, रागी, कपास सभी के रेट बढ़े हैं।

गुरु, 10 जून 2021 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: MSP, Agriculture, Farmers, Narendra Singh Tomar

Courtesy: Amarujala News

Large amount of food consumes by small farmers

फोटो: Down To Earth

दुनिया में क़रीब 35 फ़ीसदी भोजन का उत्पादन कर रहे हैं छोटे व सीमांत किसान: शोध

दुनिया भर में 2 हेक्टेयर से कम जोत वाले सीमान्त किसान, एक तिहाई से अधिक भोजन का उत्पादन करते हैं, जिसकी जानकारी सयुंक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा हुए शोध में पता चली है। जर्नल वर्ल्ड डेवलपमेंट के अनुसार हर छह में से पांच खेत 2 हेक्टेयर से भी छोटे हैं, जो कुल कृषि भूमि का केवल 12 फीसदी हिस्सा है। इसके पश्चात भी छोटे व सीमांत किसान विश्व के 35 फ़ीसदी खाद्य का उत्पादन करते हैं।

बुध, 05 मई 2021 - 06:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Agriculture, Farmers, food, farming

Courtesy: Down to Earth

महाराष्ट्र के किसान ने बनाया मात्र 1.6 लाख रूपये की कीमत का बुलेट ट्रैक्टर

महाराष्ट्र के लातूर निवासी किसान मकबूल शेख ने खेती के काम के लिए एक खास तरह का 10HP बुलेट ट्रैक्टर बनाया है। इसे पुरानी बुलेट मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करके किसानों के कामों को आसान बनाने के लिए बनाया गया है। इस बुलेट ट्रैक्टर की कीमत 1 लाख 60 हजार रूपये है, जिसे अब तक 140 किसानों द्वारा ख़रीदा जा चुका है। 43 वर्षीय मकबूल को उनके इस काम के लिए राज्य सरकार से भी सराहना और सम्मान मिल चुका है।

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 09:32 PM / by Shruti

Tags: Agriculture, Bullet Tractor, Invention, Innovative

Pest Management Light Trap

फोटो: The Better India

ICAR-NRRI के वैज्ञानिकों ने कीटों से निपटने को बनाया "सौर चालित प्रकाश प्रपंच"

कटक के भाकृअनुप – राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (ICAR-NRRI) के वैज्ञानिकों ने फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों से बचने के लिए एक ट्रैप सिस्टम ‘सौर चालित प्रकाश प्रपंच’ उपकरण का अविष्कार किया है। इनके इस अविष्कार के लिए फरवरी 2021 में उन्हें एक पेटेंट भी मिल गया है। खेतों में कीट-प्रबंधन में मददगार इस ट्रैप सिस्टम में नीचे की और एक बल्ब लगा है जो कीटों को अपनी तरफ आकर्षित कर एक चेम्बर में इकट्ठा कर देता है। 

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 07:02 PM / by Shruti

Tags: Agriculture, ICAR, Scientist, solar innovation, pest management

Mustard Seeds

फोटो: Business Line

हरियाणा: किसान सरकार के बजाए प्राइवेट एजेंसियों को बेच रहे सरसों

हरियाणा सरकार ने सरसों की खरीद एमएसपी 4650 रुपये पर अप्रैल 1 से प्रदेश में शुरू कर 7 कुंतल सरसों खरीदने का लक्ष्य रखा था जो प्राइवेट-एजेंसियां 5800-6421 रुपये प्रति कुंतल से खरीद कर उस पर पानी फेर दिया है। हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के अनुसार किसानों ने मंडी के बजाए सीधे खेत से ही सरसों बेच दिए है। दरअसल प्रदेश में इस बार सरसों की अच्छी पैदावार हुई थी जिसे सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर निर्धारित एमएसपी पर मंडियों में… read-more

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 10:32 AM / by Shruti

Tags: Agriculture, Haryana Government, MSP, Mustard grain, Private Agencies

Courtesy: downtoearth news

High-Tech Nursery

फोटो: 124RF

विदेशों तक है हरबीर सिंह की हाई-टेक नर्सरी से तैयार की हुई सब्जियों की मांग

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के निवासी हरबीर सिंह खेतों में एक हाई-टेक नर्सरी चला कर सब्जियों की पौध तैयार करते हैं, जो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब के अलावा इटली तक भी पहुँच रहे हैं। 16 एकड़ में फैली अपनी नर्सरी को चलाने वाले हरबीर सिंह को ‘एनजी रंगा राष्ट्रीय किसान पुरस्कार’ और ‘हरियाणा नर्सरी रतन अवॉर्ड’ जैसे सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। इस वक़्त नर्सरी से उनकी सालाना कमाई लाखों में है।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 08:16 PM / by Shruti

Tags: Haryana, Agriculture, high-tech nursery, vegetables

Terrace Gardening

फोटो: Gardening Tips

पौधों को भरपूर मात्रा में न्यूट्रीशियंस देगा आलू के छिलकों से बना कम्पोस्ट

मध्य प्रदेश: टेरेस गार्डन एक्सपर्ट दीपक कुशवाहा आलू के छिलकों से कंपोस्ट-खाद बनाने का तरीका बताते है जिससे पौधों तक सही मात्रा में पोषक-तत्व पहुँच सकें और फूल और फलों की पैदावार अच्छी हो। इसके लिए वो आलू के छिलकों को कचरे के डब्बे कि जगह एक साफ़ कंटेनर में रख कर कम्पोस्ट बनाते है। इस कम्पोस्ट से पौधों को भरपूर मात्रा में न्यूट्रीशियंस मिलते है, जो विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। दीपक अपने… read-more

मंगल, 06 अप्रैल 2021 - 06:29 PM / by Shruti

Tags: Agriculture, Trace Gardening, Compost, Potato Peels, Gardening Expert

Expensive Vegetable

फोटो: Patnabeats

बिहार का किसान कर रहा दुनिया की सबसे महंगे फसल की खेती

औरंगाबाद जिले के रहने वाले 38 वर्षीय किसान अमरेश सिंह दुनिया की सबसे महंगी फसल 'हॉप शूट्स' की खेती कर रहें है जिसकी कीमत एक किलोग्राम की लगभग 1 लाख रुपये है। अमरेश ने हॉप शूट्स के पौधे वाराणसी के भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान से खरीदे है। हॉप शूट्स एंटीबायोटिक्स का अच्छा स्त्रोत है इसलिए इसका इस्तेमाल एंटीबायोटिक्स बनाने के साथ दांत के दर्द और टीबी की बीमारी के इलाज में भी किया जाता है। वहीं इसके फूलों का इस्तेमाल बीयर बनाने के लिए होता है।… read-more

शुक्र, 02 अप्रैल 2021 - 08:11 PM / by Shruti

Tags: Agriculture, Hop shoots, Bihar, expensive vegetable

Courtesy: Zeebiz News